Home » Khunti News : हाथी का उत्पात : झारखंड के खूंटी में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Khunti News : हाथी का उत्पात : झारखंड के खूंटी में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Jharkhand Hindi News : हाथियों के हमले की घटनाओं ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण शाम होते ही घरों से निकलने से डर रहे हैं।

by Rakesh Pandey
Jharkhand Elephant attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। बीते मंगलवार को जिले में हाथियों के हमले की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इन घटनाओं ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण शाम होते ही घरों से निकलने से डर रहे हैं।

Khunti News : रनिया में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला

पहली और सबसे दर्दनाक घटना रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव के पास हुई। यहां मंगलवार की रात को एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय कृष्णा सिंह को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों के अनुसार, कृष्णा सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव में घुसे एक हाथी को जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। कृष्णा हाथी के हमले से बचने में नाकाम रहे और हाथी ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद हाथी घंटों तक शव के पास खड़ा रहा, जिसके कारण ग्रामीण रात में शव को उठाने की हिम्मत नहीं कर पाए। बाद में, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। मृतक कृष्णा सिंह शादीशुदा थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पिछले 15 दिनों से बोंगतेल गांव में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

Khunti News : तपकरा में भी हाथी का हमला, युवक हुआ घायल

खूंटी जिले में हाथी के हमले की दूसरी घटना तपकरा थाना क्षेत्र के डेरांग गांव में हुई। मंगलवार की रात पेतरूस गुड़िया नामक एक युवक पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पेतरूस चुरदाग साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी देर शाम रास्ते में एक हाथी ने झाड़ियों से निकलकर उन पर हमला कर दिया। हाथी ने अपने पैर से उन्हें धक्का दिया, जिससे वे दूर जा गिरे। इसके बाद हाथी वहां से चला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल पेतरूस को देखा और तुरंत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पेतरूस का इलाज जारी है।

घायल युवक से मिले विधायक सुदीप गुड़िया

हाथी के हमले से युवक के घायल होने की खबर मिलते ही बुधवार की सुबह विधायक सुदीप गुड़िया रेफरल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल पेतरूस और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। विधायक ने चिकित्सकों को पेतरूस का बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और वन विभाग को हाथियों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Read AlsoGiridih crime news : बगोदर में चोरों का आतंक : दो गांवों के छह घरों में चोरी, नकदी व जेवरात ले उड़े

Related Articles

Leave a Comment