Home » Khunti-Kolebira Road Issues : निर्माण के दौरान ही टूट रही खूंटी-कोलेबिरा सड़क, गुणवत्ता पर सवाल

Khunti-Kolebira Road Issues : निर्माण के दौरान ही टूट रही खूंटी-कोलेबिरा सड़क, गुणवत्ता पर सवाल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में बन रही खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा सड़क पर गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगभग 53 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से बन रही यह सड़क निर्माण के दौरान ही टूटने लगी है। तोरपा प्रखंड के सोसोटाली, डांड़टोली और अन्य कई स्थानों पर सड़कों में दरारें देखी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन हिस्सों का निर्माण हाल ही में हुआ है, वे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

सड़क पर दरारों और टूट-फूट के कारण दुर्घटनाएं होने लगी हैं। कई लोग इन खामियों के कारण घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने इसे लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

PWD ने बताई वजह, दिया मरम्मत का आश्वासन

पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि निर्माण के दौरान बारिश होने, अलकतरा मिश्रण के ठंडा हो जाने या अन्य तकनीकी कारणों से स्लिपेज हो सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही खराब हुई सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। उनका आरोप है कि परियोजना में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़कें टिकाऊ नहीं बन रही हैं।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर सवाल

राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन खूंटी-कोलेबिरा सड़क की यह स्थिति झारखंड में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Related Articles