Khunti (JharKhand) : झारखंड के खूंटी जिले में मंगलवार रात दो दुखद घटनाएं सामने आईं। पहली घटना तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा गांव की है, जहां एक 25 वर्षीय युवक अनुग्रह बारला ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
अनुग्रह के पिता जॉर्ज बरला ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अनुग्रह अपने कमरे में सोने चला गया था। बुधवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उन्होंने देखा कि अनुग्रह पंखे से एक बड़े तौलिये के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजन उसे नीचे उतारकर रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि आखिर आत्महत्या के पीछे क्या कारण था।
रनिया में सर्पदंश से ग्रामीण की हालत गंभीर
दूसरी घटना रनिया थाना क्षेत्र के मरचा बनाबीरा गांव की है, जहां मंगलवार देर रात दामोदर बड़ाईक (50) को एक जहरीले सांप ने डंस लिया। जानकारी के मुताबिक, दामोदर रात करीब 10 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी उन्हें सांप ने काट लिया। परिजनों ने बिना देरी किए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इन दोनों घटनाओं ने इलाके के लोगों को चौंका दिया है और दोनों ही मामलों में पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।