NEW DELHI: दिल्ली पुलिस की कीर्ति नगर थाना टीम ने एक हत्या के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी समीर उर्फ लड्डू को बिहार के बाढ़ (पटना) से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय किया। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि यह मामला 5 जुलाई का है, जब कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप के पास रेलवे लाइन के नजदीक एक चाकूबाजी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नौशाद को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी समीर ने नौशाद पर चाकू से वार किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि समीर ट्रेन से बिहार की ओर भागा है। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय स्रोतों की मदद से आरोपी का बाढ़ में उसके मामा के घर तक पीछा किया और उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में समीर ने कबूल किया कि उसे नौशाद पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिस कारण उसने हत्या कर दी।
READ ALSO: Delhi Crime News: उधार के रुपये मांगे तो चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

