Home » मेनका गांधी ने इस्कॉन पर क्या कह डाला जो खड़ा हो गया विवाद, जानें

मेनका गांधी ने इस्कॉन पर क्या कह डाला जो खड़ा हो गया विवाद, जानें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : मेनका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है जिसने चर्चाएं तेज कर दी हैं। आपकोबता दे की सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर एक गंभीर आरोप लगाया है, वीडियों में देखा जा सकता है की उन्होनें ISKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था के रूप में बताया है, और उन्होंने इस संस्था पर गौशालाओं से कसाइयों को गाय बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।

ISKCON संस्था धोखेबाज है-मेनका गांधी

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में, मेनका गांधी कहती हैं कि इस्कॉन गौशाला के नाम पर सरकार से जमीन सहित बाकी सुविधाएँ लेता है, लेकिन मेरा आरोप है कि यह संस्था धोखेबाज है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेनका गांधी जानवरों के अधिकारों की पक्षधर हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हाल ही में वह आंध्र प्रदेश के इनकी अनंतपुर गऊशाला में गई थी, और वहां उन्हें कोई भी गाय सही स्थिति में नहीं मिली। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें कोई बछड़ा भी नहीं दिखा, इससे साफ होता है कि सभी गायें वहां से बेच दी गई थीं। वे इस्कॉन गौशाला का आरोप लगा रही हैं कि यह संस्था गायों के नाम पर जमीन प्राप्त करती है, और फिर उन गायों को कसाइयों को बेच देती है। उन्होंने अपने बयान में आगे कह, यह वही लोग हैं जो ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ का जाप करते हैं और कहते हैं कि हमारा सारा जीवन गायों की दूध पर निर्भर करता है।

READ ALSO : दिल्ली CM हाउस के रेनोवेशन मामले की जांच करेगी CBI, आप और बीजेपी की जुबानी जंग शुरू

गौरक्षा का मिशन निभाया है- युधिष्ठिर गोविंद दास

वही इस्कॉन की तरफ से भी एक बड़ा बयान सामने आया है जहां भाजपा सांसद के इस बयान को झूठ और खारिज कहते हुए इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने बताया कि इस्कॉन ने दुनिया के कई ऐसे देशों में गौरक्षा का मिशन निभाया है, जहां लोग गौमांस को मुख्य भोजन के रूप में उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि इस्कॉन की गौशालाओं में कई गायों की सेवा की जा रही है, जो सड़कों पर छोड़ दी गई थीं, कुछ घायल हालत में मिलीं थीं, और कुछ गायें ऐसी भी हैं जिन्हें कटने से बचाया गया है।

Related Articles