Home » Koderma Air Marshal Suraj : सैनिक स्कूल तिलैया के छात्र रहे हैं परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित एयर मार्शल सूरज

Koderma Air Marshal Suraj : सैनिक स्कूल तिलैया के छात्र रहे हैं परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित एयर मार्शल सूरज

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पिछले माह जून में एयर मार्शल सूरज कुमार झा को परमविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया। इसकी घोषणा इसी साल 26 जनवरी को हुई थी। उन्हें सम्मानित किए जाने से सैनिक स्कूल तिलैया के प्रबंधन व छात्राें में खुशी की लहर है। भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सूरज ने सैनिक स्कूल तिलैया में 2073-80 तक पढ़ाई की है।

उन्हें अतिविशिष्ट सेवा मेडल से भी अलंकृत किया जा चुका है। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विंग में जून 1984 में उन्हें कमीशन प्रदान किया गया था। वह मिराज 2000 तथा मिग 21 के पायलट भी रहे हैँ। उन्होंने एयर मार्शल का गौरवशाली पदभार 1 अगस्त 2021 दिया गया। वह भारतीय वायु सेना की सेवा के अंतर्गत देश के अलावा पश्चिमी अफ्रीका के सैन्य अनुभव, कमांडेंट एयर वार फेयर, एयर आफिसर कमांडिंग एडवांस हेड क्वार्टर जैसी अनेक असाधारण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

वह एयर स्टाफ निरीक्षण के प्रिंसिपल डायरेक्टर, डीएसीआइडीएस/एसीआइडीएस आइडीएस हेड-क्वार्टर के प्रिंसिपल डायरेक्टर व एयर स्टाफ के डिप्टी-चीफ भी रह चुके हैं। एयर मार्शल सूरज कुमार झा को कारगिल युद्ध की सेवा के साथ 2021 में अतिविशिष्ट सेवा मेडल तथा इस साल परम विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित किया गया। उनकी इन उपलब्धियों को लेकर सैनिक स्कूल तिलैया परिवार गौरवान्वित है।

Related Articles