Home » Koderma Chakka Jam : अपहृत युवती को वापस लाने के लिए सांसद ने किया चक्का जाम, पुलिस ने मांगा 72 घंटे

Koderma Chakka Jam : अपहृत युवती को वापस लाने के लिए सांसद ने किया चक्का जाम, पुलिस ने मांगा 72 घंटे

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण के मामले ने अब तक गहरा तनाव पैदा कर दिया है। इस मामले में झारखंड के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने युवती को केरल से वापस लाने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन शुरू किया है। पहले उन्होंने प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया, लेकिन इसके बाद 24 फरवरी को मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन को कड़ी चुनौती दी।

चक्का जाम के बाद प्रशासन ने दिया आश्वासन

मंगलवार की सुबह 6 बजे, चितरपुर प्रखंड में रामगढ़ बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 को चक्का जाम कर दिया गया। इस जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सांसद ने कहा कि अगर पुलिस पहले ही इस मामले में सक्रिय होती तो लोगों को सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती। लगभग 15 दिन पहले युवती का अपहरण हुआ था, और पुलिस से लगातार युवती को वापस लाने की मांग की जा रही थी।

चक्का जाम के बाद, जिला प्रशासन ने सांसद को 72 घंटे में युवती को वापस लाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में अफवाहें फैल रही हैं और जनता में आक्रोश है।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन की सख्ती

चितरपुर प्रखंड में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगभग पांच किलोमीटर तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने की अपील की गई। साथ ही, उस मोहल्ले में भी फ्लैग मार्च किया गया, जहां युवक और युवती का घर है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles