Home » Koderma Crime : कोडरमा में चोरों ने शॉर्ट सर्किट कर गांव में किया अंधेरा, फिर तीन घरों में की चोरी

Koderma Crime : कोडरमा में चोरों ने शॉर्ट सर्किट कर गांव में किया अंधेरा, फिर तीन घरों में की चोरी

by Mujtaba Haider Rizvi
Palamu children kidnapping News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma: कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के करियांवा गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। चोरों ने पहले 440 वोल्ट के बिजली के तार को शॉर्ट सर्किट कर दिया। इससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गांव में अंधेरा छा गया। इसके बाद, एक-एक कर तीन घरों में चोरी की और फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताते हैं कि चोरों ने सबसे पहले छोटू के घर को निशाना बनाया। छोटू गोवा में काम करता है। उसकी पत्नी और बेटी घर पर अकेले थीं। दोनों दूसरी मंजिल पर सो रही थीं। छोटू की पत्नी ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे कमरे से कुछ सामान गिरने की आवाज आई। इस पर वह नीचे उतरी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है। उन्होंने शोर मचाया। लोग इकट्ठे हुए। तब तक चोर फरार हो चुके थे। इसके बाद, चोरों ने कल्लू के घर को भी निशाना बनाया। कल्लू ने पुलिस को बताया कि वह रात को गेहूं की फसल में पानी लगवाने के लिए खेत पर गए थे।

रात में आधी रात को गुल हो गई थी बिजली

उनका परिवार घर पर सो रहा था। रात लगभग 12:00 बजे बिजली गुल हो गई थी और अंधेरे में चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखा नकदी और जेवरात पार कर दिया। उनके घर से कपड़ों से भरे दो बक्से, बर्तन और लगभग 10 हजार रुपए नकद की चोरी हुई है। चोरों ने इलियास के घर को भी निशाना बनाया।

इलियास के घर से एक लाख रुपए कीमत के जेवरात पार

इलियास की बहू के कमरे से चोरों ने एक लाख रुपए कीमत के गहने और कुछ नकदी पार कर दिया है। जयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती। इसी के चलते चोरी की घटना हुई है।

Read Also- RANCHI BJP NEWS: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग, नगर निकाय चुनाव की अविलंब घोषणा करे हेमंत सरकार

Related Articles

Leave a Comment