Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के एसपी कार्यालय में कार्यरत एक अकाउंटेंट को यौन शोषण के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया है। कोडरमा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय चौधरी की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के बाद आरोपी अभिमन्यु कुमार को दोषी पाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अभिमन्यु कुमार पर उसी विभाग में काम करने वाली एक महिला सहकर्मी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि पुलिस केंद्र कोडरमा में रहते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने शादी का झूठा वादा किया और बाद में मुकर गया।
16 सितंबर को सुनाई जाएगी सजा
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसडीपीओ (SDPO) ने इसका पर्यवेक्षण किया था। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभारी लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने इस केस की प्रभावी ढंग से पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को दोषी ठहराया गया।
अदालत अब इस मामले में 16 सितंबर को सजा पर सुनवाई करेगी। दोषी करार दिया गया अभिमन्यु कुमार फिलहाल कोडरमा एसपी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। माना जा रहा है कि यह मामला कार्यस्थल पर सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता को दर्शाता है।


