Home » Kolhan University: 20 अगस्त से शुरू होगी स्नातक छठवें सेमेस्टर की परीक्षा

Kolhan University: 20 अगस्त से शुरू होगी स्नातक छठवें सेमेस्टर की परीक्षा

by Rakesh Pandey
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: kolhan University: परीक्षा फाॅर्म भरने के साथ ही काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक छठवें सेमेस्टर के परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। विवि की वेबसाइट पर जाकर छात्र इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। जारी नाेटिफिकेशन के तहत परीक्षा परीक्षा दाे पाली में 20 अगस्त से शुरू हाेगी और 28 अगस्त तक चलेगी। इसकी पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले छात्राें काे केंद्र पर पहुंचना हाेगा। हालांकि विवि की ओर से अभी परीक्षा केंद्राें की सूची जारी नहीं की गयी है। विवि का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह मे परीक्षा केंद्राें की सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले विवि की वेबसाइट पर अपलाेड किया जाएगा। जहां से छात्र डाउनलाेड कर पाएंगे।

kolhan University:आज से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू:

 

मालूम हाे कि इस सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म 26 जुलाई से 6 अगस्त तक भरा जाएगा। विदित हाे कि इस सत्र में लगातार देरी हाे रही थी। जिसकी वजह से विवि ने परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि के साथ परीक्षा की तिथि भी घाेषित कर दी है।

kolhan University:29 से भरा जाएगा बीएड थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म

बीएड तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के तहत छात्र 29 जुलाई से 10 अगस्त तक परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे जबकि 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि 11 से 13 अगस्त है। फाॅर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। केयू की ओ र से 1050 रुपए परीक्षा शुक्ल निर्धारित किया गया है। मालूम हाे कि अगर सत्र समय पर संचालित हाेता ताे अभी तक बीएड फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा हाे जानी चाहिए थी। लेकिन अभी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित हुई है। इस प्रकार बीएड का यह सत्र अभी करीब 9 महीने पीछे है।

Related Articles