Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhann University) ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने सेकेंड प्रोफेशनल MBBS (1) (सत्र 2022-27) की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (PGDGC) के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सेकेंड प्रोफेशनल MBBS (1) की परीक्षाएं 10 जुलाई से
अधिसूचना के अनुसार, सेकेंड प्रोफेशनल MBBS (1) की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई से शुरू होंगी और 21 जुलाई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं के संचालन के लिए साकची स्थित प्रतिष्ठित करीम सिटी कॉलेज को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। परीक्षा का समय दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक रहेगा। विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र पर दोपहर 01:30 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। इस महत्वपूर्ण जानकारी से विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और संबंधित सभी विभागों को अवगत करा दिया है।
PGDGC प्रथम सेम का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई
वहीं, दूसरी ओर कोल्हान विश्वविद्यालय ने PGDGC प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत बीते 25 जून से हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 09 जुलाई निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद भी छात्र विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 10 जुलाई से भरा जा सकेगा और इसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई है। विलंब शुल्क के तौर पर छात्रों को 400 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। कोल्हान विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने की सुविधा दी है। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kuuniv.in अथवा www.kolhanuniversity.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा शुल्क 950 रुपये निर्धारित किया गया है।
Read also : Kolhan University : केयू का बदलेगा स्वरूप, सभी कॉलेज होंगे डिजिटल, कामकाज होगा आसान


