जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Kolhan University PHD Result) का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा करीब दो साल पहले ली गई थी। तब से छात्र-छात्राएं इसके परिणाम का इंतजार कर रहे थे। कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने परीक्षा विभाग को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद परीक्षा विभाग ने तेजी से काम करते हुए मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने बताया कि अब विश्वविद्यालय में शोध का माहौल फिर से बनेगा। पीएचडी के इच्छुक छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य कर सकेंगे। सभी महाविद्यालयों से उपयुक्त शोध पर्यवेक्षकों की सूची पहले ही प्राप्त कर ली गई है। इसलिए उत्तीर्ण शोधार्थियों को पर्यवेक्षक मिलने में परेशानी नहीं होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी और ओएसडी डॉ. प्रभात सिंह ने परीक्षा परिणाम को लेकर संतोष जताया है। इस परीक्षा में कुल 795 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 84 छात्र सफल हुए हैं। इसके अलावा नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण 91 अभ्यर्थियों को यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई थी। उन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया है।
कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि शोध कार्य में निरंतरता और गुणवत्ता किसी भी विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ाती है। यह संतोष का विषय है कि लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे शोधार्थियों को अब कोल्हान विश्वविद्यालय से शोध करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि नियमित अंतराल पर पीआरटी (Kolhan University PHD Result) आयोजन होता रहे और विश्वविद्यालय का वातावरण शोधपूर्ण बना रहे। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं।