Home » Kolhan University Promotion News : केयू में शिक्षकों के प्रमोशन का इंतजार खत्म, स्क्रूटनी पूरी

Kolhan University Promotion News : केयू में शिक्षकों के प्रमोशन का इंतजार खत्म, स्क्रूटनी पूरी

* Kolhan University Faculty Promotion : वर्ष 2008 में नियुक्त हुए प्राध्यापकों को अभी तक प्रथम पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया था और वे अब तक 6000 के ग्रेड पे (Grade Pay) पर ही कार्यरत थे। नियमों के अनुसार, इन प्राध्यापकों को चार और छह साल की सेवा के बाद ही प्रोन्नति का लाभ मिल जाना चाहिए था...

by Anand Mishra
Kolhan University Promotion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता लंबित मामलों को तेजी से निपटाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में लंबे समय से अटकी प्राध्यापकों की प्रोन्नति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो गई है। वर्ष 2008 में नियुक्त हुए प्राध्यापकों को अभी तक प्रथम पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया था और वे अब तक 6000 के ग्रेड पे (Grade Pay) पर ही कार्यरत थे। नियमों के अनुसार, इन प्राध्यापकों को 4 साल और 6 साल की सेवा के बाद ही प्रोन्नति का लाभ मिल जाना चाहिए था।

Read also : Jamshedpur Workers College : खंडहर में तब्दील हो रहा शिक्षा का मंदिर, छत से गिरता है प्लास्टर, सांपों ने भी डाला डेरा

कुलपति ने समयबद्ध स्क्रूटनी का लक्ष्य किया था निर्धारित

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने समयबद्ध तरीके से प्रोन्नति से संबंधित संचिकाओं के स्क्रूटनी कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके तहत 4 जुलाई तक स्क्रीनिंग का कार्य हर हाल में पूरा किया जाना था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इस लक्ष्य को समय पर पूरा कर लिया है।

Read also : LBSM College में छात्रों ने जाना बचत का महत्व, RBI के नेशनल ट्रेनर डॉ. सुजीत मुखर्जी ने बताया सेविंग्स को आर्थिक संपन्नता का मूल मंत्र

120 शिक्षकों को मिलेगा प्रथम प्रोन्नति का लाभ

इस प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने से लगभग 120 प्राध्यापकों को प्रथम प्रोन्नति का लाभ मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। विश्वविद्यालय अगले सप्ताह आवश्यक कार्रवाई पूरी कर अपनी अनुशंसा के साथ सभी संचिकाओं को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को उपलब्ध करा देगा। कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने दी। इस खबर से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो लंबे समय से अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे।

Permalink: kolhan-university-professors-promotion-scrutiny-completed-jharkhand

SEO Keywords: Kolhan University Promotion, Faculty Promotion, Dr. Anjila Gupta, Professor Promotion, Grade Pay, JPSC, Higher Education Jharkhand

Focus Keywords: Kolhan University Faculty Promotion, Promotion of Professors, Dr. Anjila Gupta Initiative

Catch Words: प्राध्यापकों की प्रोन्नति, कोल्हान विश्वविद्यालय, स्क्रूटनी पूरी

Meta Description: कोल्हान विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित प्राध्यापकों की प्रोन्नति के संचिकाओं का स्क्रूटनी कार्य पूरा हुआ, जल्द मिलेगा लाभ।

Related Articles

Leave a Comment