Home » श्रेया घोषाल की आवाज में छलका ‘रेप पीड़िता’ का दर्द, कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस का किया विरोध

श्रेया घोषाल की आवाज में छलका ‘रेप पीड़िता’ का दर्द, कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस का किया विरोध

श्रेया घोषाल ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित "ऑल हार्ट्स टूर" में अपना गाना गया। अपने गीत के माध्यम से श्रेया ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए भयावह हादसे के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज और संगीत के जरिए कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मांमले में अपना समर्थन दिखाया है। सिंगर ने इस संगीन अपराध के विरोध में कोलकाता के इस कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया था। हालांकि, अब उन्होंने इस मामले पर अपना पुरजोर समर्थन जताते हुए कॉन्सर्ट में विरोधाभास के सुर लिए एक गाना गाय है। उनका ये गीत महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मुद्दे को संबोधित करती है।

श्रेया घोषाल ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित “ऑल हार्ट्स टूर” में अपना गाना गया। अपने गीत के माध्यम से श्रेया ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए भयावह हादसे के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

ताली ना बजाने का किया आग्रह

गीत प्रस्तुत करने से पहले घोषाल ने दर्शकों से आग्रह किया कि वे तालियां ना बजाएं, बल्कि इस गीत में छुपे गहरे संदेश पर विचार करें। अपने भावपूर्ण प्रदर्शन में श्रेया ने “ई जे सोरिरेर चितकार” गाया, जिसका अर्थ है “इस शरीर की चीख, आप इसे आज सुनेंगे”। इस तरह के भयानक अपराधों में पीड़ितों द्वारा झेले जाने वाले दर्द और पीड़ा को श्रेया ने अपने गाने में उजागर किया है।

लगे ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे

इस कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और यह वायरल हो गया। उनके परफॉरमेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह अपने मैसेज की वजह से तारीफ़ बटोर रहे हैं। जैसे ही श्रेया का गाना खत्म हुआ, पूरे नेताजी इंडोर स्टेडियम में ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगने लगे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता कुणाल घोष ने श्रेया घोषाल के प्रदर्शन की प्रशंसा की और एक्स पर लिखा, “वह हम सभी की तरह आरजी कर अस्पताल मामले पर चिंतित हैं। उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। उन्होंने पूरे भारत और दुनिया भर में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात की। बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध जरूरी है”।

अरिजीत सिंह ने भी गाने को बनाया विरोध का माध्यम

इससे पहले सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपने गाने के जरिए कोलकाता रेप कांड का कड़ा विरोध किया था। उनका गाना “आर कोबे” में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की निंदा की गई थी। लोगों ने अरिजीत सिंह के गाने को कोलकाता रेप एंड मर्डर केस के विरोध में विरोध संगीत के तौर पर लिया था।

Related Articles