Home » KU PG ADMISSION : काेल्हान विश्विद्यालय में पीजी नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 को

KU PG ADMISSION : काेल्हान विश्विद्यालय में पीजी नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 को

by The Photon News Desk
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकाेत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन(KU PG ADMISSION) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत एमए/एमएससी/एम कॉम प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 31 दिसंबर तक भरा जाएगा।

विवि की जारी नाेटिफिकेशन में कहा गया है सभी सभी विभागाध्यक्ष व काॅलेजाें के प्रिंसिपल कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर  से जारी सीबीसीएस नियमावली के अनुसार नामांकन प्रक्रिया का विधिवत संचालन करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को नामांकन में होने वाली हर परेशानी का यथासंभव समाधान कर निर्धारित समयावधि में एडमिशन सुनिश्चित कराएं। नामांकन प्रपत्र छात्र चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversities.nic.in पर जाकर ऑनलाईन भर सकेंगे।

KU PG ADMISSION : आवेदन शुल्क

पीजी नामांकन (KU PG ADMISSION)के लिए आवेदन शुल्क की बात करें ताे एसटी/एससी वर्ग के छात्राें के लिए 150 रुपए जबकि सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्राें के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है। नामांकन शुल्क पूर्व की तरह चांसलर पाेर्टल के द्वारा ही ऑनलाइन माध्यम से जमा करना हाेगा।

KU PG ADMISSION : छह महीने की देरी से शुरू हुई है प्रक्रिया:

काेल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकाेत्तर नामांकन(KU PG ADMISSION) प्रक्रिया की बात करें ताे इस बार करीब 6 महीने विलंब से शुरू हुई है। इसे जुलाई से अगस्त के बीच संपन्न हाे जाना चाहिए था। लेकिन इस बार दिसंबर में शुरू हाेकर जनवरी तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। विदित हाे कि छात्र लगातार पीजी नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग काे लेकर विराेध प्रदर्शन कर रहे थे।

KU PG ADMISSION : इस प्रकार पूरी हाेगी नामांकन प्रक्रिया

1. ऑनलाईन नामांकन फार्म भरने की तिथि: 12 दिसम्बर से 31 दिसम्बर
2. प्रथम सूची का प्रकाशन : 06 जनवरी 2024
3. प्रथम सूची से नामांकन 06 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक
4. द्वितीय सूची का प्रकाशन (रिक्त सीट के विरुद्ध): 16 जनवरी 2024
5. द्वितीय सूची से नामांकन की तिथि : 16 जनवरी से 19 जनवरी 2024
7. कक्षा प्रारंभ 20 जनवरी 2024 से

READ ALSO : CUET 2024: आवेदन शुल्क में वृद्धि के साथ पेपर कोड चयन में बदलाव, 4 पेपर कोड ही चुन सकेंगे स्टूडेंट, 3 शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा होगी

Related Articles