चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की सेवा अवधि के विस्तार और नवीनीकरण के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभाग में कार्यरत सभी 149 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की सेवा को नवीनीकरण कर दिया गया है।
सभी प्राध्यापकों को ये निर्देश दिया गया है कि वे कुलसचिव के कार्यालय में सोमवार तक अपना एग्रीमेंट पेपर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से भिजवा दें। ज्ञात हो कि झारखंड के सभी आवश्यकता आधारित प्राध्यापकों की सेवा का एग्रीमेंट 31 मार्च को ही समाप्त हो गया है। सरकार के देर से फैसले लेने के चलते इनका वेतन अप्रैल माह से बकाया है। सरकार ने एक पत्र जारी कर के पूर्व में सभी विश्वविद्यालय को भेजा था कि इनकी सेवा यथवात लेते रहिये।
नवीनीकरण एवं विस्तार की प्रकिया प्रोसेस में है। उसी पत्र के आलोक में सभी आवश्यकता आधारित प्राध्यापक अभी तक अपने अपने कॉलेजों में कार्य कर रहें हैं।
मानदेय 36 से बढ़कर हुआ 57 हजार :
सरकार ने मंत्री परिषद की बैठक में इनकी सेवा विस्तार को स्वीकृति दी और साथ ही इनके वेतन को 36000 प्रति माह अधिकतम से बढ़ाकर 57700 कर दिया गया और ये 57700 की नई दरें 11 मई को सरकार की अधिसूचना निकलने के दिन से प्रभावी मानी गई है। इसलिए अब इन प्राध्यापकों को दो एग्रीमेंट बनाने का निर्देश दिया गया है।
एक 1 अप्रैल से 10 मई तक पुरानी दर से एवं दूसरी 10 मई से आगे की अवधि के लिए। सरकार का सख्त निर्देश है कि आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे और उनका वेतन 57700 देने का प्रयास टीचिंग वर्क और नन टीचिंग दोनों वर्क लेकर दिया जाए।

