Home » Kolhan University: 2 अप्रैल से शुरू होगी UG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

Kolhan University: 2 अप्रैल से शुरू होगी UG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

by The Photon News Desk
KU UG EXAM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/KU UG EXAM :  कोल्हन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कार्यालय में स्नातक (2023-27) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। दो पारियों में होने वाले इस परीक्षा की पहली पारी सुबह 9:00 से शुरू होगी और दोपहर 12:00 तक चलेगी इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे का रखा गया है इसी प्रकार दूसरी पारी दोपहर 1:30 पर शुरू होगी और शाम 4:30 तक चलेगी।

परीक्षा के दूसरी पारी के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:00 बजे है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जहां से छात्र इसे डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि अभी तक विश्वविद्यालय ने परीक्षा केदो के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही इसकी सूची जारी हो जाएगा। कोल्हन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की माने तो इस परीक्षा में करीब 28 हजार छात्र शामिल होंगे। इसके लिए करीब 20 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

KU UG EXAM 5 महीने की देरी से शुरू हो रही परीक्षा:

अधिकतर सेमेस्टर की परीक्षाओं की तरह स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी परीक्षा 5 महीने की देरी से आयोजित होने जा रही है। नियमतः यह परीक्षा दिसंबर से जनवरी के बीच संपन्न हो जानी चाहिए थी लेकिन अप्रैल में परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जबकि इस समय तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होनी चाहिए थी। हालांकि विश्वविद्यालय का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया में देरी की वजह से परीक्षा आयोजित करने में देरी हुई है परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अजय चौधरी ने कहा कि आने वाले सेमेस्टर में हम इस गैप को पूरा कर लेंगे।

बिना कुलपति के कोल्हन विश्वविद्यालय:

कोल्हन विश्वविद्यालय इस समय बिना कुलपति के संचालित हो रहा है। विश्वविद्यालय में कुलपति का पद पिछले साल में से ही रिक्त है। इसे देखते हुए राजभवन ने कोल्हान प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त मनोज कुमार को विश्वविद्यालय का प्रभार दिया था। लेकिन पिछले सप्ताह उनका स्थानांतरण होने की वजह से अब विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति भी नहीं है।

हालांकि सरकार की ओर से मनोज कुमार की जगह हरि कुमार केसरी को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया है। लेकिन राजभवन ने अभी तक उन्हें विश्वविद्यालय का प्रभार नहीं सौंपा है और ना ही इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में कोल्हन विश्वविद्यालय अभी बिना कुलपति के चल रहा है जिसकी वजह से। कोई बड़ा फैसला नहीं हो पा रहा है।

READ ALSO : राजधानी में 10, 11 व 12 मार्च को आसमान रहेगा साफ, 13 को छाए रहेंगे आंशिक बादल

Related Articles