रांची : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी। इस कड़ी में, 19 जनवरी को रांची से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन संख्या 08067 / 08068 रांची-टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इन स्टेशनों से होकर गुजरी यह ट्रेन
ट्रेन संख्या 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को सुबह 10:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, और गया होते हुए रात 11:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से यह ट्रेन गोविंदपुरी होते हुए अगले दिन सुबह 6:30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08068 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को टुंडला से दोपहर 4:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन, 21 जनवरी को दोपहर 3:50 बजे रांची पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा और आसानी से यात्रा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस ट्रेन के माध्यम से मेला क्षेत्र में जाने और आने वाले यात्रियों को आसानी होगी और भीड़-भाड़ की समस्या से बचा जा सकेंगे। रेलवे विभाग ने कुंभ मेला के लिए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी और वे आसानी से मेला स्थल तक पहुंच सकेंगे।