Home » कुवैत अग्निकांड में 45 भारतीयों की हुई पहचान, विशेष विमान से लाए जा रहे भारत

कुवैत अग्निकांड में 45 भारतीयों की हुई पहचान, विशेष विमान से लाए जा रहे भारत

by Rakesh Pandey
Kuwait Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Kuwait Fire: खाड़ी देश कुवैत में आग लगने की एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें फिलहाल 45 भारतीयों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस घटना की जानकारी भारत को मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत भेजा था। फिलहाल कुवैत में 45 भारतीय मजदूरों की शव की पहचान हुई है, जिसे भारतीय वासुसेना के विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। भारतीय दूतावास ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी विमान में सवार हैं। वह शुक्रवार सुबह कुवैत पहुंचे और उन्होंने शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ बात की थी।

Kuwait Fire: ऐसे हुआ हादसा

कुवैत में आग लगने की जांच तेज गति से चल रही है। अग्निशमन विभाग के जांच प्रमुख कर्नल सईद अल-मौसवी ने कहा कि अपार्टमेंट और कमरों के बीच पार्टिशन के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण काला धुआं उठा। इस दौरान कई लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि, इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है। कई बिंदुओं पर इसकी जांच चल रही है। कुवैत सरकार ने इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, वहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण इमारत के ग्राउंड फ्लोर से गैस लीक होना बताया जा रहा है।

Kuwait Fire: भारतीयों का शव सबसे पहले कोच्चि पहुंचेगा

दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान कुवैत से भारत के लिए रवाना हो गया है। विमान सबसे पहले केरल के कोच्चि में उतरेगा। चूंकि अधिकांश मृतक केरल के रहने वाले हैं। वहीं, उसके बाद दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि मारे गए कुछ भारतीय उत्तर भारत के राज्यों से भी हैं।

Kuwait Fire: मृतकों के परिवारों को कुवैत सरकार देगी वित्तीय सहायता

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैती अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उप-प्रधानमंत्री और कुवैत के नेतृत्व का आभार जताया है। कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने के निर्देश जारी किए हैं।

Read Also-कुवैत के इमारत में लगी आग, 40 भारतीय मजदूराें के मरने की आशंका 

Related Articles