रामगढ़ : जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के रशियन हॉस्टल, बिरसा मुंडा भवन के पास शनिवार को एक मजदूर की जामुन के पेड़ से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बरतुआ गांव निवासी प्रभु महतो (लेबर) के रूप में की गई है। वह पीवीयूएनएल (Patratu Vidyut Utpadan Nigam Limited) में यूनिक ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से कार्यरत था।
पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान प्रभु महतो किसी कार्यवश जामुन के पेड़ पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक फिसलकर नीचे गिर पड़ा। आसपास मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल उसे पीवीयूएनएल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। पतरातू सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रभु महतो को मृत घोषित कर दिया।
इलाज में लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पीवीयूएनएल अस्पताल में प्रभु महतो का समय पर इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में हुई लापरवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापित नेताओं में भारी आक्रोश है।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और विस्थापित नेता अस्पताल पहुंच गए। बाद में शव को रशियन हॉस्टल परिसर ले जाया गया।
मुआवजे और नौकरी की मांग
विस्थापित नेताओं ने स्पष्ट कहा कि चूंकि यह ड्यूटी के दौरान की दुर्घटना है, अतः प्रबंधन और संबंधित ठेका एजेंसी को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना होगा। यह श्रम कानून का उल्लंघन है। मजदूर ड्यूटी पर था, ऐसे में तत्काल उचित मुआवजा और नौकरी की मांग जायज है।
Read Also- Jharkhand little girl rape : रांची के चान्हो में मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार