रामगढ़ : रामगढ़ शहर के मुर्रामकला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है। एक पक्ष द्वारा मुकदमा हारने के बावजूद दूसरे पक्ष को तंग किया जा रहा है, और अब उन लोगों ने डेढ़ एकड़ में लगी फसल को भी नष्ट कर दिया है। जीवनलाल नामक भू-स्वामी ने बुधवार को रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि मुर्रामकला के खाता नंबर 94 प्लॉट संख्या 1154 में स्थित उनकी चार एकड़ भूमि पर टमाटर, लौकी, बैगन, मिर्च, तरबूज आदि की फसल लगी थी। जब वे फसल देखने गए, तो पाया कि सभी पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया था और फसल को रौंदने के लिए पैर और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था।
जीवनलाल ने बताया कि इस घटना को उनके विरोधी पक्ष के लोग शत्रुघ्न प्रसाद, महेश महतो, युगल महतो, लोकनाथ महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेश महतो और सोनू कुमार ने अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 17 जनवरी को भी इन लोगों ने उनकी खेती करने में बाधा उत्पन्न की थी।
जीवनलाल ने डीसी चंदन कुमार को भी आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मुर्रामकला में उनकी दादी बोधन महतो के नाम पर चार एकड़ जमीन 1918 से है और यह भूमि आज भी उनके कब्जे में है। लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से उस जमीन पर दावा कर रहे हैं। इस मामले में जीवनलाल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने वर्ष 2007 में टाइटल सूट 154/2007 दायर किया था, जिसमें उन्हें हजारीबाग कोर्ट से डिग्री मिली थी। 2015 में भी शत्रुघ्न प्रसाद और उनके साथियों द्वारा रामगढ़ कोर्ट में अपील की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। फिर भी ये लोग उन्हें परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जीवनलाल ने जिला प्रशासन से इस मामले में उचित कदम उठाने की अपील की है।
Read also Naxali Arrest : पुलिस ने नक्सली अर्जुन सिंह को किया गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद