Home » LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया

LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया

by Rakesh Pandey
LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने LAND SCAM मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर तलब किया है। ED ने जमीन घोटाला से जुड़े केस नंबर 25/23 में यह नोटिस भेजा है। जिसमें 14 अगस्त को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।

इससे पहले ED ने अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ED ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED को एक खुली चिट्ठी लिखकर चुनौती दी थी। अब एक बार फिर हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ED की रडार पर हैं।

LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस/ आयुक्त की रिपोर्ट पर हुई थी जांच :

LAND SCAM से जुड़े मामले में रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। जिसमें कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। ED ने इसी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस
हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ED की रडार पर हैं,
आयुक्त की रिपोर्ट पर हुई थी जांच

कारोबारियों के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी :

नवंबर 2022 में व्यापारी विष्णु अग्रवाल व अमित अग्रवाल के ठिकानों पर ED का छापा पड़ा था। इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं। ED ने दूसरी बार 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, कर्मचारी भानु प्रताप समेत जमीन के कारोबार से जुड़े 21 ठिकानों पर छापा मारा था।

जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल से चल रही पूछताछ :

रांची LAND SCAM के आरोपी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से ED पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड दी। इससे पहले 2 अगस्त को विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए ED ने 5 दिनों का रिमांड दिया था। ED के अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बाद कारोबारी विष्णु अग्रवाल को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। लैंड स्कैम में नाम आने के बाद वे शाम तकरीबन चार बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। ED के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से अधिक पूछताछ की। उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे हुआ था LAND SCAM का पर्दाफाश :

जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया। इससे पहले साल 2022 के चार नवंबर को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया। जमीन के तमाम मामलों के साथ चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद में उनका नाम सामने आया था। जांच में ED ने पाया कि जमीन की इस डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका भी सामने आयी थी। वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फजीर्वाड़े की बात सामने आयी थी।

READ ALSO : टोंटो थाना क्षेत्र से पांच नक्सली गिरफ्तार, नक्सलियों के निशानदेही पर कई आईईडी बरामद कर किया नष्ट

Related Articles