Home » Latehar Elephant Calf Death : लातेहार के बालूमाथ में मृत मिला हाथी का बच्चा, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी टीम

Latehar Elephant Calf Death : लातेहार के बालूमाथ में मृत मिला हाथी का बच्चा, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी टीम

by Anand Mishra
Latehar Elephant Calf Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बघोता टोला में रविवार को हाथी का एक बच्चा मृत पाया गया। इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने धान के खेत के बगल में हाथी के बच्चे को गिरा हुआ देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। फॉरेस्ट अधिकारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन शुरू की और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

ग्रामीणों ने जताई झुंड में दबकर मौत की आशंका

वन विभाग ने मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम को घटनास्थल पर भेजा है। फॉरेस्ट अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के बच्चे की मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कल रात लगभग 10 से 12 की संख्या में हाथी गांव की ओर आए थे। यहां धान के खेत में पहुंचकर हाथियों ने फसल बर्बाद की थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हाथी के झुंड में दबकर या आपसी धक्का-मुक्की के कारण ही इस बच्चे की मौत हुई होगी। वन विभाग सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रहा है।

Also Read : Ramgarh Chutupalu Valley Accident : रामगढ़ की चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंद, कार को मारी टक्कर, NH-33 चार घंटे से जाम

Related Articles

Leave a Comment