लातेहार : लातेहार जिले के बालूमाथ (Balumath) थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के पास स्थित जंगल में जंगली हाथियों (wild elephants) ने 60 वर्षीय गुलाब यादव की जान ले ली। मंगलवार को उनका शव जंगल (Forest) से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार पिंडारकोम गांव (Pindarkom village) निवासी गुलाब यादव सोमवार को अपनी मवेशी को जंगल में चराने गए थे। उसी दौरान जंगली हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि गुलाब यादव खुद को बचाने के लिए जंगल की ओर भागे थे, लेकिन वे रात तक घर वापस नहीं लौटे। गांववाले हाथियों के भय से रात में जंगल की ओर नहीं गए। मंगलवार को गुलाब यादव के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की, तो वहां उनका शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों का आरोप और आक्रोश
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है, लेकिन वन विभाग (Jharkhand forest department) की तरफ से इन हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने हाथियों से निपटने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की।
वन विभाग की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर नंदकुमार महतो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गुलाब यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है। रेंजर महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से एक विशेषज्ञ टीम को बुलाया जा रहा है।