टेक डेस्क : एप्पल अपनी आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एपल का सितंबर में अपने लेटेस्ट आईफोन को पेश करने का इतिहास रहा है। इस साल भी कंपनी सितंबर महीने में ही अपने फ्लैगशिप फोन को पेश करने वाली है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी iPhone 15 सीरीज को अगले महीने 13 सितंबर को पेश करने वाली है। इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही अपकमिंग आईफोन की स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी सामने आ गई है। कई लीक सूचनाओं और अफवाहों ने फोन की कीमतों को लेकर भी दावा किया है।
READ ALSO : अब आ रहा हैं Oppo A38, जानिए कब होगा लॉन्च, क्या हैं फीचर्स और कितनी होगी कीमत?
13 सितम्बर को होगा लॉन्च
iPhone 15 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा। लॉन्च इवेंट से जुड़े कर्मचारियों ने 9to5Mac को ये बताया है कि कंपनी कर्मचारियों से 13 सितम्बर से छुट्टी न लेने के लिए कह रही है क्योकि इसदिन एक फोन लॉन्च इवेंट हो सकता है। बता दें, एप्पल के ज्यादातर लॉन्च इवेंट अभी तक मंगलवार को हुए हैं। हालांकि पिछला इवेंट बुधवार को हुआ था। इस बार 13 सितम्बर को भी बुधवार है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसदिन फोन को लॉन्च करे।
भारत-चीन में मिल सकती है बड़ी कामयाबी
आप को बता दें कि आमतौर पर आईफोन इवेंट में एप्पल के सीईओ टिम कुक प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का ऐलान करते हैं। और दूसरे एग्जिक्यूटिव प्रोडक्ट्स की डिटेल शेयर करते हैं। भारत और चीन जैसे देशों में iPhone 15 Series को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद है और एप्पल लगातार इन मार्केट में युवा यूजर्स पर पकड़ बनाने की कोशिश में हैं। ये ऐसे यूजर्स हैं तो आईफोन के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हैं।