Home » एलबीएसएम काॅलेज में इस साल छात्राें काे मिलेगी फुटबाल मैदान, ओपेन जिम व पार्क की सुविधा

एलबीएसएम काॅलेज में इस साल छात्राें काे मिलेगी फुटबाल मैदान, ओपेन जिम व पार्क की सुविधा

by The Photon News Desk
LBSM College Sports Complex
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/LBSM College Sports Complex: एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में मंगलवार काे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक हुई। इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान (रुसा) से संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी है। इस दाैरान पाया गया कि काॅलेज में फुटबाल मैदान विकसित किया जा रहा है।

जिसका निर्माण चल रहा है, लेकिन निर्धारित अवधि पूरा हाेने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हाे सका है। इस पर ठेकेदार के प्रति सभी सदस्याें ने असंतोष व्यक्त करते हुए यह तय किया कि प्राचार्य को रुसा रांची के साथ पत्राचार कर जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का सुझाव दिया गया।

इसके साथ ही रुसा के तहत काॅलेज में हाेने वाले सामान की खरीद पर सहमति बनी। काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ एके झा ने कहा कि काॅलेज के आधारभूत संरचना विकास व छात्राें काे सुविधा देने के लिए सामान खरीद बेहद जरूरी है। आने वाले दिनाें में काॅलेज के नैक ग्रेडिंग भी हाेनी है ऐसे में इसके लिए सावश्यक सामग्री की खरीद जरूरी है। क्याेंकि इसका सीधा असर ग्रेडिंग पर पड़ेगा। इस दाैरान प्रिंसिपल ने बताया कि काॅलेज में ओपेन जिम विकसित किया जाएगा।

जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं व उपकरण काे इंस्टाॅल किया जाएगा। इसके साथ ही नैक को ध्यान में रखकर अलमीरा, चेयर, कंप्यूटर आदि की खरीदारी की जाएगी। बैठक में एलुमनी अध्यक्ष एवं बिओजी के सदस्य बिमल जालान ने योग के लिए दरी एवं वाटर कूलर स्वयं से देने की घोषणा की। वहीं राजकुमार सिंह ने सोलर लाइट लगवाने एवं टाटा फाउंडेशन से पत्राचार द्वारा ट्राइबल विद्यार्थियों से सबंधित सामान की खरीद का प्रस्ताव दिया।

बिमल जालान ने स्वयं से एक पार्क डेवलप कराने हेतु स्थान चिन्हित करने का प्रस्ताव रखा जिसे प्राचार्य ने सहमति व्यक्त की। बैठक में प्रो सुसारि हेंब्रम, डा अशोक कुमार झा, बिमल जालान, राजकुमार सिंह, डा एचपी शुक्ला, अमलेश झा, डा विनय कुमार गुप्ता, डा संचिता भुई सेन, प्रो बिनोद कुमार, प्रो अरविंद पंडित, डा दीपंजय श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

READ ALSO : CUET UG Admit Card 2024: सीयूईटी- UG परीक्षा 15 से हाेगी शुरू, एडमिट कार्ड जारी

Related Articles