Home » Simdega News : सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों की पोस्टरबाजी, कंस्ट्रक्शन साइट पर टैंकर और JCB जलाने की कोशिश

Simdega News : सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों की पोस्टरबाजी, कंस्ट्रक्शन साइट पर टैंकर और JCB जलाने की कोशिश

Simdega News : पोस्टरों के जरिए ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि संगठन से अनुमति लिए बिना कोई काम नहीं किया जाए।

by Mujtaba Haider Rizvi
PLFI extremists poster pasting and tanker JCB arson attempt at a construction site in Simdega
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Simdega (Jharkhand ) : सिमडेगा जिले में पीएलएफआई (PLFI) उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। यह घटना लचरागढ़-बाड़ी ब्रेंडा रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई। यहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था।

बताते हैं कि कुछ अज्ञात लोग साइट पर पहुंचे और संगठन के पोस्टर चिपकाए। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के एक टैंकर और एक जेसीबी मशीन में आग लगाने की भी कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर फौरन काबू पा लिया गया। इससे बड़ा नुकसान टल गया।

पोस्टरों के जरिए ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि संगठन से अनुमति लिए बिना कोई काम नहीं किया जाए। वरना, कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद साइट पर काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी दहशत में हैं और कैमरे के सामने आने से भी बच रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
एसपी श्रीकांत राव खोटरे ने सोमवार को कहा कि कुछ उग्रवादियों ने पोस्टर चिपकाकर भय फैलाने की कोशिश की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

गणतंत्र दिवस जैसे अहम मौके पर इस तरह की घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Read Also: Simdega News : सिमडेगा की युवती से यूपी में दुष्कर्म के बाद हत्या, गन्ने के खेत में सूटकेस में मिला कंकाल, आरोपी दंपति गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment