Home » 2.20 लाख महिलाओं का कर्ज माफ, असम के सीएम के इस फैसले से मिली राहत

2.20 लाख महिलाओं का कर्ज माफ, असम के सीएम के इस फैसले से मिली राहत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमांत बिस्वा ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। असम माइक्रो फाइनेंस इंसेंटिव एंड रिलीफ स्कीम 2021 (AMFIRS) के तीसरे चरण के तहत, असम मुख्यमंत्री हिमांत बिस्वा ने 2 लाख 20 हजार महिलाओं का कर्ज माफ कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने दिसपुर में एक माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना का आयोजन किया था।

इसी आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया कि वह 2 लाख 20 हजार ऐसी महिलाओं का कर्ज माफ कराएंगे जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया था लेकिन कठिन परिस्थितियों के कारण महिलाएं इसे चुका नहीं पाईं। इस कर्ज माफी में ब्याज के साथ-साथ मूलधन राशि भी शामिल है। बता दें की असम माइक्रो फाइनेंस इंसेंटिव एंड रिलीफ स्कीम 2021 (AMFIRS) के इस चरण में, जिन कर्जदारों के लोन अकाउंट एनपीए (NPA) में बदल गए हैं, उन्हें 25 हजार रुपये तक के प्रिंसिपल बैलेंस की पेशकश की जाएगी।

READ ALSO : दिल्ली CM हाउस के रेनोवेशन मामले की जांच करेगी CBI, आप और बीजेपी की जुबानी जंग शुरू

291 करोड़ सरकार करेगी भुगतान

बैंको को कर्ज माफी के लिए असम सरकार 291 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ने चुनाव में ऋण माफ करने का वादा किया था। पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि एक वर्ग द्वारा यह कहा जा रहा है कि हम चुनावी वादों से पीछे हट गए हैं। वे स्पष्ट रूप से इसे दिखाना चाहते हैं कि वे अपना प्रत्येक वादा पूरा कर रहे हैं। लेंडर्स संस्थाएं इन महिलाओं के ब्याज और जुर्माना माफ करेंगी और उन्हें तुरंत ‘कोई बकाया नहीं’ प्रमाण पत्र प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री ने श्रेणी-3 राहत उपायों के तहत ब्याज आय में लगभग 300 करोड़ रुपये की माफी को स्वीकार किया है, और उन्होंने माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई है। साथ ही, वह लाभार्थियों से यह भी अपील की हैं कि वे उधार ली गई राशि को समय पर चुका दें।

Related Articles