Home » Lohardaga Congress Protest : लोहरदगा में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Lohardaga Congress Protest : लोहरदगा में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : जिले में मंगलवार को लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा निकाली और समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

केंद्र की भाजपा सरकार और अमित शाह का विरोध

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखैर भगत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

राष्ट्रपति से कार्रवाई की अपील

धरना-प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। इस ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुट होकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।

Related Articles