Home » ⁩Lohardaga News : लोहरदगा में नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, गांव में शोक की लहर

⁩Lohardaga News : लोहरदगा में नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, गांव में शोक की लहर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही भोक्ता नदी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरही केरा टोली निवासी स्व. टेका उरांव के पुत्र धूडी उरांव के रूप में हुई है।

नदी किनारे हादसे का शिकार बने वृद्ध

ग्रामीणों के अनुसार, धूडी उरांव किसी कार्यवश नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वे नदी में गिर गए और गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस उपनिरीक्षक जमशेद खान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी वरिश हुैसन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई विधि-सम्मत तरीके से की जाएगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मुआवजे की मांग

अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं सेन्हा के सीओ पंकज कुमार भगत ने कहा कि मृतक परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment