सेंट्रल डेस्क, दिल्ली : लोकसभा-2024 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ 15 विपक्षी पार्टियां, जो मोदी को हराने के लिए एक साथ खड़ी हो गयी हैं। वैसे तो चुनाव में अभी करीब 10 माह का समय बचा है लेकिन चुनाव की सरगर्मी अभी से देखने को मिल रही है। 2024 लोक सभा चुनाव का सबसे अधिक असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बहस छिड़ी हुई है। ऐसा लग रहा है कि मानो चुनाव अगले दो-तीन माह के अंदर ही होने वाला है।
कोई विपक्ष को हावी बता रहा है तो कोई बीजेपी को आगे कह रहा। लेकिन, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे निपटने के लिए एक बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिसे सुनने के बाद विरोधी दल भी चारों खाने चित्त पड़ जाएंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखयी थी अपनी ताकत:
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी किस स्तर से तैयारी कर रही है इसका अंदाजा इस बता से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन था। इस सम्मेलन में देशभर से बीजेपी के दस लाख बूथ सदस्य जुड़े, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक बताया। इस दौरान उन्होंने देशभर के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधे बात कर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इस तरह के सम्मेलन हो रहे हैं। इससे पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ था। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उन्होंने बधाई भी दिया। प्रधानमंत्री भोपाल से एक-एक कर देशभर के कई बूथ कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बात किया तो उनका हौसला कई गुणा बढ़ गया। उन्होंने कहा-साथियों आप सिर्फ बीजेपी के एक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि देश के एक मजबूत सिपाही हो। दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो वैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना भी मेरे लिए मंगल अवसर है।
यह तो एक टेलर है…पूरी फिल्म बाकी है
प्रधानमंत्री के भोपाल वाले कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ी हुई है। एक व्यक्ति ने लिखा है-यह तो एक टेलर है…पूरी फिल्म बाकी है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा-2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी 10 लाख बूथ सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण देने की योजना पर काम कर रही है, जो मेरा बूथ सबसे मजबूत के अंतर्गत आएगा। इस बार खास यह है कि अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है।
वहीं, बूथ स्तर के कार्यकर्ता से भी सीधे बड़े नेता मिलकर रिपोर्ट ले रहे हैं। इससे छोटे नेता-कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ ही रहा असली खामियां भी निकलकर सामने आ रही है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इधर, पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। इस तरह से बीजेपी लोकसभा चुनाव के मोड में आ गई है। जबकि विपक्षी दल अभी तक अपना नेता भी नहीं चुन पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तैयारी की स्तर पर नरेंद्र मोदी आगे नजर आ रहे हैं। अब देखना है आगे परिणाम क्या आता है।