Home » Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का तेलंगाना-कर्नाटक दौरा आज, हैदराबाद में होगा भव्य रोड शो

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का तेलंगाना-कर्नाटक दौरा आज, हैदराबाद में होगा भव्य रोड शो

by Rakesh Pandey
pm modi visit telangana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क: PM Modi Rally: पीएम मोदी आज यानि शनिवार को तेलगांना और कर्नाटक के दौरे पर हैं। वे हैदराबाद में रोड शो करेंगे। रोड शो मिर्जागुडा से शुरू होकर शुक्रवार शाम मल्काजगिरी में खत्म होगा। तेलंगाना भाजपा के मुताबिक, ये रोड शो करीब 1 घंटे चलेगी। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी पीएम मोदी के साथ होंगे। वहीं PM मोदी आज तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कर्नाटक जाएंगे। यहां पर कलबुर्गी में भी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

बता दें, आज 16 मार्च को लोकसभा की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। ऐसे में देशभर की सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं पीएम मोदी (PM Modi) हर रोज अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और सभी राज्यों को कई सौगाते दे रहे हैं। चुनावों की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

दक्षिण को साधने की कोशिश, पांच दिवसीय है दौरा

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस बार दक्षिण की जनता को मनाने के लिए पीएम मोदी 15 मार्च से ही दक्षिण राज्यों के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार यानि 15 मार्च को पीएम मोदी ने तमिलनाडु से बीजेपी के प्रचार का आगाज किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने केरल और तेलंगाना में भी चुनावी कार्यक्रम किए।

18 मार्च को कोयंबटूर में PM करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च से 18 मार्च तक दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगे। अपने चुनावी दौरे के तहत PM मोदी 18 मार्च को तमिलनाडु के कोयंबटूर भी जाएंगे। यहां उनका 4 किमी का रोड शो होना है। 14 मार्च को कोयंबटूर के भाजपा जिला अध्यक्ष जे रमेश कुमार ने पुलिस से रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी।

पुलिस के इन्कार के बाद हाई कोर्ट ने दी रैली की अनुमति

15 मार्च की सुबह कानून व्यवस्था संबंधी चिंता और परीक्षा के आयोजन का हवाला देकर कोयंबटूर पुलिस ने रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने मद्रास HC का रुख किया था। कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कुछ शर्तों के साथ PM मोदी के रोड शो को मंजूरी देने का निर्देश दिया है।

केरल की जनता ने कहा ‘अबकी बार 400 पार’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा की। PM ने कहा- इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। भाजपा यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार।

साउथ में भाजपा की क्या है स्थिति?

केरल में पिछले 3 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां NDA को एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि, उनका वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। तमिलनाडु में सहयोगी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अलग होने के बाद भाजपा यहां अलग-थलग पड़ गई है। तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद यहां कांग्रेस भारी नजर आ रही है।

पीएम मोदी ने अबतक कितने दौरे किए?

इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने 2 जनवरी से 16 मार्च तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की घरेलू यात्राएं की हैं। जिन राज्यों के दौरे किए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, असम, जम्मू एवं कश्मीर, बिहार, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड शामिल हैं।

READ ALSO: दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, वह तोड़ेगा ‘इंडिया’ गठबंधन का सारा घमंड : मोदी

Related Articles