Home » लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज समाप्त होगा चुनाव प्रचार अभियान, जानिए अंतिम चरण में कितने सीटों के लिए होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज समाप्त होगा चुनाव प्रचार अभियान, जानिए अंतिम चरण में कितने सीटों के लिए होगा चुनाव

by Rakesh Pandey
Lok Sabha Election Campaign 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली:  Lok Sabha Election Campaign 2024: लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण एक जून को है। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। इस फेज में यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा और इसी के साथ दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वोटिंग होनी है। वही 4 जून को चुनाव परिणाम का ऐलान होगा। उसके बाद तय होगा कि देश में फिर से मोदी सरकार बनती है या फिर इंडिया गठबंधन कमाल दिखाता है।

Lok Sabha Election Campaign 2024:   शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

वही 19 अप्रैल से देश में सात चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वही आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। आज अंतिम चरण के लिए सभी दलों के दिग्गज नेता आखिरी बार प्रचार करेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे। वही इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है।

Lok Sabha Election Campaign 2024: अंतिम चुनाव प्रचार में जुटे दिग्गज नेता

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे जहां वह विशाल फतेह रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। वही कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा है और वह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।

Lok Sabha Election Campaign 2024:  प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी सीट पर चर्चा

इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर है। पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। वही गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है। हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है। डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है।

Lok Sabha Election Campaign 2024:  मेडिटेशन का टीवी चैनल नहीं करेंगे टेलीकास्ट

वही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि आज शाम के बाद प्रचार करने की इजाजत नहीं होगी मोदी जी मेडिटेट कर सकते हैं, लेकिन उसे टीवी चैनल टेलीकास्ट नहीं करेंगे। प्रसारण करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा, किसी भी उल्लंघन की तुरंत रिपोर्ट की जाएगी मैं खुद शिकायत दर्ज कराउंगी। कांग्रेस ने भी इसे आचार संहिता का उल्लंघन कहा है।

Lok Sabha Election Campaign 2024:  पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी

पीएम मोदी आज आखिरी चरण का प्रचार खत्म करने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे। पीएम आज यहां पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह शाम को कन्याकुमारी में सूर्यास्त का नजारा भी देखेंगे। पीएम यहां के ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस समय विजिटर्स के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी। 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एक जून दोपहर में पीएम महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे।

ReAd Also-झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रूकेगा नहीं, दिल्ली.. हम आ रहे हैं : कल्पना

Related Articles