Home » लखनऊ के लगभग 10 होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती में 46 लाख की मांग

लखनऊ के लगभग 10 होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती में 46 लाख की मांग

धमकी देने वाले शख्स ने फिरौती के रूप में 55,000 डॉलर (लगभग 46 लाख रुपये) की मांग की और कहा कि विस्फोटक ग्राउंडफ्लोर पर एक काले बैग में रखा हुआ है। उसने मेल में कहा कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : फ्लाइट्स में बम धमाके की फर्जी धमकी के बाद अब लखनऊ के होटल्स इन धमकियों के रडार पर हैं। रविवार को लखनऊ के लगभग 10 बड़े होटल्स में बम होने की धमकी भरी ईमेल आई थी। ईमेल भेजने वाले शख्स ने फिरौती के रूप में 46 लाख रुपए की मांग की।

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरियट, फॉर्च्यून पार्क बीबीडी और द पिकाडिली समेत लखनऊ के कम से कम 10 बड़े होटलों को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस लिस्ट में साराका होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, दयाल गेटवे, होटल सिल्वेट का नाम भी शामिल है। धमकी देने वाले शख्स ने फिरौती के रूप में 55,000 डॉलर (लगभग 46 लाख रुपये) की मांग की और कहा कि विस्फोटक ग्राउंडफ्लोर पर एक काले बैग में रखा हुआ है। उसने मेल में कहा कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा। ईमेल में आगे चेतावनी दी गई कि बम को निष्क्रिय करने का प्रयास करने पर वह फट जाएगा।

ईमेल में लिखा गया- “मुझे 55,000 डॉलर्स चाहिए, नहीं तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास उनमें विस्फोट कर देगा।” ईमेल भेजने वाले ने सभी होटल्स को एक प्राइमरी ईमेल एड्रेस shaikha.nasser20077@gmail.com पर पेमेंट के लिए उससे संपर्क करने को कहा।

गुजरात के होटल्स को भी दी थी धमकी

बम विस्फोट की यह धमकी, गुजरात स्थित राजकोट के कम से कम दस होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के एक दिन बाद आई है। जांच के बाद वह ईमेल फर्जी साबित हुई थी। राजकोट के होटल्स में शनिवार दोपहर फर्जी ईमेल भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते (BDS) के साथ सभी होटल परिसरों की गहन तलाशी ली थी।

शनिवार को 33 फ्लाइट्स उड़ाने की धमकी निकली फर्जी

इसके अलावा, शनिवार को लगभग 33 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले 13 दिनों में, इंडियन कैरियर द्वारा संचालित 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकी मिली है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं।

इन फर्जी धमकियों के बीच, आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा है कि वे सावधानी बरतें और आईटी नियमों के अनुसार तय की गई समय सीमा के भीतर फेक न्यूज़ या गलत जानकारी को तुरंत हटाएं या ब्लॉक करें।

Related Articles