सेंट्रल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आम जनता के साथ-साथ नेता, मंत्रियों समेत कई सेलिब्रिटी से लेकर देशी-विदेशी, सभी का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी त्रिवेणी के संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनना चाहते हैं। इसी कड़ी में इस धार्मिक महा आयोजन में शामिल होने हॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ भी पहुंच रहे हैं। इन दिनों भारत में फेमस ब्रिटिश बैंड Coldplay के कंसर्ट की धूम है। इसके लीड सिंगर Chris Martin भी 27 जनवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे।
हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे क्रिस
क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा एक वीडियो भी फ्लोट हो रहा है। इसमें वे मीडिया से बात करते नज़र आ रहे हैं। वह अपनी कार में बैठकर मीडिया को बाइट दे रहे हैं। इसमें क्रिस मस्ती भरे मूड में अपनी जीभ निकालते हुए दिखते हैं। इसके बाद उन्होंने विक्ट्री का साइन भी बनाया। भगवा रंग के कपड़े पहने क्रिस और डकोटा कोल्डप्ले के फाउंडर और लीड सिंगर हैं। दोनों अहमदाबाद में इंडिया टूर का अपना आखिरी कॉन्सर्ट करने के बाद कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे थे।
हेमा मालिनी ने भी संगम में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचीं। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज में प्रभु प्रेमी संघ कुंभ कैंप में जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के साथ आध्यात्मिक बैठक की और उनका आशीर्वाद लिया।
10 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद
29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इस दिन संगम में स्नान का विशेष महत्व होता है। अधिकारियों के अनुमान के अनुसार, मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने की उम्मीद है। महाकुंभ में पंटून पुलों को बंद कर दिया गया है, जिससे वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलों को बिना किसी सूचना के ही बंद कर दिया जा रहा है। कभी-कभी इन पुलों को अचानक खोल दिया जाता है। पुल के बंद होने से श्रद्धालुओं को दूसरे रास्तों से घूमकर जाना पड़ रहा है, जिससे रास्ता और अधिक लंबा हो जाता है।