Home » Mahagama News : 8 दिनों से बंद जलापूर्ति से नाराज़ मंत्री दीपिका पांडेय धरने पर बैठीं, महागामा पीएचईडी कार्यालय में मचा हड़कंप

Mahagama News : 8 दिनों से बंद जलापूर्ति से नाराज़ मंत्री दीपिका पांडेय धरने पर बैठीं, महागामा पीएचईडी कार्यालय में मचा हड़कंप

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Mahagama News : झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शनिवार को महागामा पीएचईडी कार्यालय में जल संकट को लेकर धरना दिया। महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में बीते आठ दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने सीधे विभागीय कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।धरने की सूचना मिलते ही जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ कंचन टुडू, पीएचईडी के कनीय अभियंता प्रेम उरांव, कृष्णा पाठक और राहुल कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे।बताया गया कि जलापूर्ति ठप होने की वजह मोटर जल जाना था। मंत्री ने पूर्व में ही मोटर मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “अगर पीएचईडी, नगर पंचायत और बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों में आठ दिनों तक पानी नहीं आता तो क्या तब भी वे सिर्फ खानापूर्ति करते रहते?”धरने के दौरान ही अधिकारियों ने मौके पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी नगर पंचायत को सौंप दी। नगर प्रशासन ने नया मोटर लगाने का कार्य तत्काल शुरू किया और आश्वासन दिया कि जलापूर्ति आज से चालू हो जाएगी। इसके बाद मंत्री धरने से उठीं।मंत्री के सख्त रुख के बाद विभागीय अधिकारी मरम्मत कार्य में सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मंत्री की तत्परता की सराहना की है।

Read also – Jamshedpur News: गोलमुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी सवार युवक की मौत

Related Articles

Leave a Comment