Home » Gorakhpur Literary Festival 2025 : कल से सजेगा साहित्य एवं संस्कृति का महाकुंभ, साहित्य, कला, पत्रकारिता और बॉलिवुड की नामी हस्तियां करेंगीं शिरकत

Gorakhpur Literary Festival 2025 : कल से सजेगा साहित्य एवं संस्कृति का महाकुंभ, साहित्य, कला, पत्रकारिता और बॉलिवुड की नामी हस्तियां करेंगीं शिरकत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने वाले आयोजन गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल “शब्द संवाद” सातवां अध्याय स्थानीय होटल विवेक उत्सव लॉन में कल शुरू होगा। इस दो दिवसीय आयोजन में कुल 15 सत्रों में साहित्य, कला, संस्कृति, पत्रकारिता, रंगमंच, बॉलीवुड और संगीत जगत की अनेक नामी हस्तियां शिरकत करेंगीं।

दो दिवसीय लिटफेस्ट के पहले दिन “शब्दों की सत्ता” विषयक उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ तिवारी करेंगे। उद्घाटन सत्र में बतौर विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार असगर वजाहत, डॉ. सुर्यबाला एवं शिवमूर्ति सम्मिलित होंगें।

डायरी के पन्नों से डिजिटल प्लेटफॉर्म की यात्रा पर आयोजित साहित्यिक सत्र में रचनाकार व लेखक प्रभात रंजन,देवेंद्र आर्य व मनीषा कुलश्रेष्ठ अपने विचार साझा करेंगे। इसके बाद चौथे सत्र में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर व चीफ़ इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी “धर्म, सत्ता व समाज” के तानेबाने पर चर्चा करेंगे। महिला राजनीति को समर्पित पहले दिन के पांचवे सत्र में प्रसिद्ध युवा महिला राजनीतिज्ञ महुआ मांझी, रागिनी सोनकर व शाम्भवी चौधरी नए मोड़ नए मुकाम पर अपने विचार साझा करेंगीं।

शाम को आयोजित मीडिया विषयक छठे सत्र में प्रसिद्ध टीवी पत्रकार व एंकर सौरव शर्मा व राशिद किदवई मीडिया की साख पर उठते सवालों का जवाब तलाशेंगे। पहले दिन की ढलती शाम में शब्द संगीत का सत्र आदित्य राजन व समूह द्वारा हिंदी कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति से गुलजार होगा। लिटफेस्ट के पहले दिन का अंतिम सत्र सोशल इनक्लूजन की नौटंकी शैली की रंगमंचीय प्रस्तुति हरिश्चंद्र तारामती के साथ सम्पन्न होगा।

लिटफेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत नवोत्पल के साथ होगी जिसमें महीप श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा, अनुराग यादव और नित्या त्रिपाठी जैसे युवा रचनाकार अपनी रचनाएं सुनाएंगे। इसके बाद दूसरे दिन के दूसरे साहित्यिक सत्र में साहित्यकार प्रियंका ओम, यतीश कुमार, विनीता अस्थाना और अर्पण कुमार सृजन के संशय दूर करेंगें। मीडिया के तीसरे सत्र में प्रसिद्ध पत्रकार रेहान फजल व टीवी पत्रकार राजीव रंजन पत्रकारिता में भरोसे की बुनियाद पर चर्चा करेंगे।

वहीं इसके बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मकरंद देशपांडे दर्शकों के साथ गुफ्तगू करेंगें। इसके बाद गोरखपुर के चमकते सितारे सत्र में शहर की उदीयमान युवा प्रतिभाएं साउंड इंजीनियर आयुष रंजन,रक्षाकर्मी अवधेश सिंह, खिलाड़ी शगुन व पंचायत में बमबहादुर का किरदार निभाने वाले अमित मौर्या रूबरू होंगे। दूसरे दिन की ढलती शाम स्व.पीके लाहिड़ी की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह से सजेगी, जिसमें शहर की चुनिंदा शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय लिटफेस्ट का संगीतमय समापन बाबू महादेव प्रसाद जी रईस की स्मृति में आयोजित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक व संगीतज्ञ पं. हरीश तिवारी की सुगम संगीत व नृत्यांगना दीपमाला सचान की कथक नृत्य की प्रस्तुति से होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुपम सहाय ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। उपाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव ने इस अवसर पर शहर के गणमान्यजन से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर लिटफेस्ट को सफल बनाने की अपील की। आयोजन सचिव महेश वालानी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है और यह सभी रुचि रखने वाले दर्शकों और श्रोताओं के लिए खुला है। कन्वीनर अचिन्त्य लाहिड़ी ने बताया कि कार्यक्रम का गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।

Read Also- Gorakhpur Literary Festival : 21 व 22 दिसंबर को गोरक्षनगरी में जमेगी देश के जाने-माने साहित्यकारों व कलाकारों की महफ़िल

Related Articles