मुंबई : महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की जानकारी एकनाथ शिंदे ने अपने एक्स हैंडल से सार्वजनिक की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। खबर है कि महायुति में बीजेपी 152-155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70-80 और अजीत पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 52-54 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। शिंदे की पार्टी ने माहिम सीट से शंकर सरवणकर को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी खड़े हैं।
बागी विधायकों के भी नाम शामिल
इस लिस्ट में उन सभी विधायकों के भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने बगावत के दौर में उद्धव ठाकरे को छोड़कर शिंदे का साथ दिया था। इसके अलावा शिंदे गुट के मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। नए चेहरों की बात करें, तो पार्टी में कुछ निर्दलीय औऱ राजनीतिक परिवारों के दिग्गजों को भी शामिल किया गया है।
परिवारवाद भी शामिल
निर्दलीय उम्मीदवारों में रामटेक सीट से आशीष जयसवाल, भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर, वैजापुर से रमेश बोरनारे और उमरगा से ज्ञानराज चौगुले को टिकट दिया गया है। जारी किए गए लिस्ट में परिवार की भी एक झलक देखने को मिल रही है।
इसमें चिमनराव पाटिल के बेटे अमोल पाटिल, पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल, पैठन सीट से संदीपन भूमरे के पुत्र विकास भूमरे, जोगेश्वरी सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर, राजापुर सीट से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत और खानापुर सीट से दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बाबत सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। राज्य में गठबंधन पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहा था, जो अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और सीटों पर सहमति बनती नजर आ रही है। इससे पहले बीजेपी ने भी 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिस पर बगावत की खबरें आ रही हैं।