Home » Mahatma Gandhi Tribute : बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Tribute : बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।” मरांडी ने गांधी जी के विचारों और उनके संघर्ष को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा और उनका आदर्श जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, “सत्य, अहिंसा, स्वदेशी और मानवता के उपासक, हम सब के आदर्श राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।” दास ने आगे कहा कि गांधी जी ने हमें अहिंसा और स्वच्छता का जो संदेश दिया है, वह अनंतकाल तक विश्व को दिशा दिखाता रहेगा। उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस तरह के श्रद्धांजलि संदेश उनके विचारों को आगे बढ़ाने और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का एक महत्वपूर्ण अवसर होते हैं।

Read also – Military Helicopter Crash : अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 60 यात्री सवार थे; 18 शव बरामद

Related Articles