गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: फायर सेफ्टी हुई फेल, बेसमेंट में फंसे 23 लोगों की मौत
गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में फायर सेफ्टी मानदंडों की विफलता सामने आई है। इस दुखद घटना में क्लब के बेसमेंट में फंसे कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं, जो रांची और खूंटी जिले के निवासी थे और क्लब में काम करते थे। इस हादसे ने तीन घरों को उजाड़ दिया है।
विमानन संकट: IndiGo पर संसदीय समिति करेगी सख्ती, DGCA ने मांगा स्पष्टीकरण
पिछले कई दिनों से जारी IndiGo की उड़ानें रद्द होने के संकट पर केंद्र सरकार और नियामक संस्थाएं सख्त हो गई हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कंपनी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है, जबकि अब यह मामला संसदीय समिति तक पहुँच गया है, जो एयरलाइन को तलब कर सकती है। आज भी IndiGo की सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी चरम पर है।
नए साल पर महाकाल के दरबार में बड़ा बदलाव
नए साल 2026 के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुगम दर्शन के लिए नई एंट्री व्यवस्था लागू की है, जिसकी विस्तृत जानकारी श्रद्धालुओं को दी जा रही है।
कोलकाता में गीता पाठ का महासमागम: बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री के सान्निध्य में होंगे 5 लाख लोग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज (7 दिसंबर) एक विशाल गीता पाठ महासमागम आयोजित किया जा रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में अनुमान है कि लगभग पाँच लाख लोग शामिल होंगे।
झारखंड में मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना, सरकार बनाएगी 2, 3 और 4 BHK फ्लैट
झारखंड सरकार ने राज्य के मध्यम वर्ग के लिए आवास संकट दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब सरकार टू, थ्री और फोर बीएचके (2, 3 और 4 BHK) फ्लैट बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह एक्सक्लूसिव पहल मिडिल क्लास परिवारों को रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराएगी।
धनबाद गैस रिसाव: राजपूत बस्ती के नीचे 1.75 किलोमीटर तक ज़मीन खोखली
धनबाद के केंदुआ स्थित राजपूत बस्ती में हुए जहरीली गैस रिसाव मामले में भयानक भूगर्भीय सच्चाई सामने आई है। जांच में पता चला है कि बस्ती के नीचे की ज़मीन खोखली हो गई है और लगभग 1.75 किलोमीटर के क्षेत्र में पानी और गैस का जमाव हो गया है। इस स्थिति ने इलाके में बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।
झारखंड में बर्फीली हवाओं का डबल अटैक, गुमला बना ‘कोल्ड प्वाइंट’
पूरे झारखंड में शीतलहर और बर्फीली हवाओं का असर तेज हो गया है। शनिवार को गुमला राज्य का सबसे ठंडा ‘कोल्ड प्वाइंट’ बना रहा, जहाँ तापमान सबसे न्यूनतम दर्ज किया गया। राजधानी रांची में भी पारा काफी नीचे चला गया है, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
यूपी में बढ़ती ठंड और कोहरे का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में भी बढ़ती ठंड ने कंपकंपी बढ़ा दी है। कानपुर से लेकर लखनऊ तक कई प्रमुख शहरों में कोहरे का असर तेज हो गया है, जिससे यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति जारी रहने की चेतावनी दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे और इसके अलावा एक तिलक समारोह में भी उनकी भागीदारी प्रस्तावित है।
मिर्जापुर में रणक्षेत्र बना पुलिस लाइन, दो सिपाही निलंबित
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की पुलिस लाइन शनिवार की देर शाम उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गई, जब दो सिपाहियों के बीच मामूली कहा-सुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बैरक में शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में खुले मैदान तक पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों सिपाही एक-दूसरे पर टूट पड़े। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर तक फेंकने शुरू कर दिए, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

