Home » ममता कुलकर्णी का खुलासा: क्यों किया था सेमी-न्यूड फोटोशूट?, स्टारडम, विवाद और संन्यास पर भी बेबाक जवाब..

ममता कुलकर्णी का खुलासा: क्यों किया था सेमी-न्यूड फोटोशूट?, स्टारडम, विवाद और संन्यास पर भी बेबाक जवाब..

by Neha Verma
MAMTA KULKARNI 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने विवादित सेमी-न्यूड फोटोशूट और फिल्म घातक के मशहूर आइटम नंबर ‘कोई जाए तो ले आए’ को लेकर खुलकर बात की।

सेमी-न्यूड फोटोशूट पर ममता का बयान

टीवी शो आप की अदालत में दिए गए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने बताया कि जब उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था, तब वह सिर्फ 9वीं कक्षा में पढ़ रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे स्टारडस्ट के लोगों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी, जिसे मैंने अश्लील नहीं माना। मैंने तब कहा था कि ‘मैं अभी भी कुंवारी हूं’ और लोग इसे पचा नहीं पाए, क्योंकि उनकी सोच थी कि बॉलीवुड में एंट्री के लिए लोग किसी भी हद तक जाते हैं। लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं था। मेरे पिता 35 वर्षों तक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे, इसलिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। मुझे सेक्स की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए नग्नता को अश्लीलता से जोड़ने की समझ ही नहीं थी।’

गानों के बोल पर ममता का जवाब

अपने कुछ गानों के बोल को लेकर हुई आलोचनाओं पर ममता ने सफाई देते हुए कहा, ‘जैसे माधुरी दीक्षित या अन्य डांसर्स, हम गाने के बोल पर ध्यान नहीं देते। हमारा पूरा फोकस सिर्फ डांस स्टेप्स पर होता है। मैंने भी कभी गाने के लिरिक्स पर ध्यान नहीं दिया।’

‘कोई जाए तो ले आए’ गाने के लिए क्यों किया हां?

फिल्म घातक के प्रसिद्ध आइटम सॉन्ग कोई जाए तो ले आए में काम करने की वजह बताते हुए ममता ने कहा कि उस समय वह सलमान खान और शाहरुख खान के साथ वर्ल्ड टूर से लौटी थीं, इसलिए गाने की शूटिंग करते वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे वह किसी स्टेज शो पर परफॉर्म कर रही हों। उन्होंने बताया, ‘निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुझसे इस गाने के लिए रिक्वेस्ट की थी। दरअसल, यह फिल्म सात साल से रुकी हुई थी क्योंकि इसकी हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि शादी करके चली गई थीं और फिल्म को खरीदार नहीं मिल रहे थे।’

संन्यास और किन्नर अखाड़ा से निष्कासन

2025 के महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने दुनिया की मोह-माया त्यागकर संन्यास ले लिया और किन्नर अखाड़ा में शामिल हो गईं। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही संगठन ने उन्हें महमंडलेश्वर पद से हटा दिया। किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने बताया कि संगठन के भीतर बढ़ते तनाव के कारण यह फैसला लिया गया।

ममता कुलकर्णी की जिंदगी ग्लैमर, विवादों और आध्यात्मिक परिवर्तन का अनोखा संगम रही है। उनके हालिया खुलासों ने एक बार फिर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

Related Articles