Jamshedpur : मानगो नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक जांच अभियान के दौरान ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में कुछ लोगों ने विरोध किया था और सरकारी टीम के साथ उलझ गए थे। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, जिसके कारण अभियान कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। मंगलवार को मानगो नगर निगम के अधिकारी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने आजाद नगर थाना पहुंचे।यहां आरोपियों को भी लाया गया।
आरोपियों ने नगर निगम के अधिकारियों से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। इसके बाद मामला शांत हुआ।गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शनिवार को पूरे नगर निगम क्षेत्र में यह विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान कई दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई और जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को मुख्य सड़क छोड़कर निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने की चेतावनी दी गई।
घटना के बाद जब नगर निगम टीम प्राथमिकी दर्ज कराने आजाद नगर थाना पहुंची, तो विरोध करने वाले लोगों ने लिखित माफीनामा देते हुए अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने का आश्वासन दिया। प्रतिष्ठित समाजसेवियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ।इस दौरान नगर प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

