सेंट्रल डेस्क: Manish Sisodia and K Kavitha judicial custody extended till July 25: दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में बुधवार को शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप नेता व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस की नेता के. कविता को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई बढ़ा दी है।
Manish Sisodia and K Kavitha judicial custody extended till July 25: वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी
दोनों आरोपी मनीष सिसोदिया और बीआरएस की नेता के. कविता की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दोनों नेताओं की हिरासत अवधि बढ़ाने निर्देश दिया है। बता दें इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं।
Manish Sisodia and K Kavitha judicial custody extended till July 25 : मनीष सिसोदिया ने दो मोबाइल कोर्ट में पेश नहीं किया
इससे पहले 21 मई को हाईकोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इंकार किया था। दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी थी। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने अपने आदेश में कहा था कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दो मोबाइल कोर्ट में पेश नहीं किये थे। मनीष सिसोदिया एक साथ कई विभागों को संभाल रहे थे।
Manish Sisodia and K Kavitha judicial custody extended till July 25 : सीएम अरविंद केजरीवाल मामले में भी हुई सुनवाई
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई हुई। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पक्ष अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा। उन्होंने कहा सीएम को सीधे गिरफ्तार ईडी ने किया है। 2022 में रिपोर्ट ईडी ने दर्ज की थी। वहीं पूछताछ 2023 में की। अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी सीएम रिहा करने की मांग की। हाईकोर्ट ने जमानत याचिका दालने को कहा। इसपर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, जल्द हम जमानत याचिका दाखिल करेंगे। अब मामले की सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
Read Also-गुमला में होटल के संचालक ने खरीदी थी 66 किलो अफीम, धर ले गई पंजाब की पुलिस