Home » 10 नवंबर को रिलीज होगी मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म ‘द मार्वल’, जाने इस फिल्म में क्या होगा खास

10 नवंबर को रिलीज होगी मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म ‘द मार्वल’, जाने इस फिल्म में क्या होगा खास

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई: मार्वल स्टूडियोज की मूवी एक्शन और रोमांच से भरी होती है। यही कारण है कि मार्वल की मूवी की दुनिया दिवानी है। दूसरों से अलग व नए अंदाज के लिए जाने जाने वाली मार्वल स्टूडियोज के फैंस करोड़ों में है। पूरी दुनिया में फैंस बेसब्री से मार्वल्स की मूवी को देखना चाहते हैं। इस कड़ी में एक और नई मूवी बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी । मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म ‘द मार्वल’ बस कुछ ही महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया टीजर जारी किया है। जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फैंस सोशल मीडिया पर भी टीजर को शेयर कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य रूप से लार्सन कैरोल डैनवर्स अपने चिर परिचित अंदाज में दिखेंगे। वहीं इसके अलावा इस फिल्म में पैरिस और वेल्लानी कैप्टन मोनिका रामब्यू और कमला खान उर्फ मिस मार्वल अपनी पिछले फिल्म की भूमिकाओं को दुहराते नजर आयेंगी।

फिल्म 10 नवंबर को दुनिया भर की सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इमान वेल्लानी और मोनिका रामब्यू मुखिया भूमिका में होंगे। मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म ‘द मार्वल’ में एक्ट्रेस ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल की भूमिका में दिखाई देंगी। जानकारी के लिए बता दें कि मार्वल स्टूडियोज की यह फिल्म मार्वल कॉमिक्स की कहानी पर बनाया गया है।

-मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की विभिन्न फिल्मों ने बिलियन में की कमाई

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स द्वारा अबतक 23 फिल्मों का निर्माण हो चुका है। वहीं दर्जन से ज्यादा फिल्म निर्माण प्रक्रिया में हैं। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फिल्म निर्माण का काम 2007 से कर रही है। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स अबतक सभी फिल्मों से 22.5 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। यह दुनिया के सभी फिल्मी फ्रेंचाइज कंपनियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कंपनी है। अबतक मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की मुख्य रूप से  आयरन मैन 2 , कैप्टन अमेरिका , थार, द अवेंजर्स इंक्रेडिबल, हल्क , आयरन मैन, एंट मैन एवेंजर्स, एज ऑफ अल्ट्रॉन, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी, कैप्टन अमेरिका, द विंटर सोल्जर फॉर द डार्क वर्ल्ड, ब्लैक पैंथर , स्पाइडर मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज, सिविल वार आदि फिल्में रिलीज हो चुकी है।

अमेरिकी फिल्म पर लगी है दुनिया भर की निगाहें

मार्वल्स एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। जिसमें कैरल डेनवर्स कैप्टन मार्वल, कमला खान सुश्री मार्वल और मोनिका रामब्यू के पात्र हैं। मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित, यह कैप्टन मार्वल की अगली कड़ी है। जो डिज़नी+ सीरीज़ मिस मार्वल की निरंतरता है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 31वीं फिल्म है। फिल्म मेगन मैकडॉनेल की पटकथा से निया डकोस्टा द्वारा निर्देशित है। इसमें ब्री लार्सन को कैरल डेनवर्स के रूप में, इमान वेलानी ने कमला खान के रूप में और टेयोना पैरिस ने मोनिका रामब्यू के रूप में, सैमुअल एल जैक्सन के साथ अभिनय किया है। मार्वल स्टूडियोज ने जुलाई 2019 में कैप्टन मार्वल की अगली कड़ी बनाने की योजना की पुष्टि की। जनवरी 2020 में मैकडॉनेल के शामिल होने और लार्सन की वापसी के साथ काम शुरू हुआ।

Related Articles