एंटरटेनमेंट डेस्क : लगभग एक महीने पहले रिलीज हुई विक्रांत मैसी की 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। अब खबर है कि यह फिल्म ऑस्कर नामिनेशन के लिए रेस में शामिल हो गई है। फिल्म अवॉर्ड की रेस में शामिल हो सकती है। इंडीपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए इसे भेजा गया है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
विक्रांत मैसी के दमदार अभिनय वाली इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो 12वीं में फेल हो जाता है। इसके बावजूद अपनी मेहनत और लगन से आईपीएस अधिकारी बन दिखाता है और एक अलग मिसाल कायम करता है। विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म का डायरेक्शन किया है जो वाकई लाजवाब है। इस फिल्म को दिल्ली के मुखर्जी नगर की रीयल लोकेशन पर शूट किया गया है जिसे आईएएस और आईपीएस की तैयारी करने वालों का गढ़ भी माना जाता है। वैसे आपको बता दें कि 12वीं फेल से पहले संजय दत्त की लगे रहो मुन्ना भाई और जैकी भगनानी की यंगिस्तान को भी स्वंतत्र तौर पर आस्कर नॉमिनेशन में भेजा गया था।
12वीं फेल ऑस्कर की रेस में
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल अब नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को 96वें OSCARS 2024 के लिए भेज दिया गया है। ऑस्कर ने भी फिल्म को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए सबमिट कर लिया है। अब ये फिल्म शॉर्टलिस्ट होती है या नहीं ये समय बताएगा लेकिन फिल्म की पूरी टीम के लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि इसे सबमिट कर लिया गया है। फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी है और लोग इसे देखने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 12वीं फेल को ऑस्कर 2024 में भेजने के लिए के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभिनय करते लगभग 15 साल हो चुके हैं और ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई है। आगे भी ऐसा कोई सबजेक्ट उन्हें मिलेगा तो वो करना चाहेंगे क्योंकि ये फिल्म करना उनके लिए बड़ी बात थी।
कम बजट में बनी फिल्म
इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ बताया जाता है। वहीं रिलीज के बाद इसने कमाल कर दिया और देखते ही देखते ये 45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। खास बात ये कि इस फिल्म के साथ बिग बजट और बिग स्टार मूवी टाइगर 3 भी रिलीज हुई। बावजूद इसके 12वीं फेल के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। लोगों ने फिल्म को देखा और खूब पसंद किया। हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म और भी अच्छा कर सकती थी। लेकिन क्रिटिक्स के दिलों में ये खास जगह बना गई है।
टीवी से की थी विक्रांत मेस्सी ने शुरुआत
कुल मिलाकर विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और अब आगामी अकादमी अवॉर्ड यानी 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भी तैयार है। बात करें फिल्म के एक्टर विक्रांत मेस्सी की तो महज 15 साल की उम्र से करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मेस्सी ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते अपनी एक्टिंग के दम पर आज यहां तक पहुंच गए हैं।
ये फिल्में भी ऑस्कर में शामिल
बता दें कि इससे ऑस्कर में आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’, एसएस राजामौली की ‘RRR’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ शामिल हैं। संजय दत्त की ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और भगनानी की ‘यंगिस्तान’ स्वतंत्र रूप से ऑस्कर में जा चुकी है।
READ ALSO : साउथ की फिल्म ‘कैथल- द कोर’को रिलीज से पहले ही विदेश में बैन, जानें क्या हैं वजहें