चाकुलिया : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के नयाग्राम के पास शुक्रवार रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 18 पर एक हाइवा में आग लग गई। देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगा, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस घटना में हाइवा का चालक बाल-बाल बच गया, जिसने समय रहते हाइवा से कूदकर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस और दमकल विभाग पहुंचे घटनास्थल
मिली जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण हाइवा में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हाइवा जमशेदपुर से बहरागोड़ा की ओर जा रहा था और वाहन पर कोई लोड भी नहीं था। आग लगने की सूचना मिलते ही श्यामसुंदरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, बहरागोड़ा स्थित अग्नि शमन केंद्र को भी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी बड़े हादसे को टाल लिया।
चालक की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना
चालक की त्वरित प्रतिक्रिया ने बड़े हादसे को टाल दिया, क्योंकि यदि वह समय रहते हाइवा से नहीं कूदता, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी। फिलहाल, आग बुझा दी गई है और घटना के कारणों की जांच जारी है।