किशनगंज : बिहार के किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ब्वायज हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र ने कथित तौर पर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय सहजप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर रनिया का रहने वाला था और वह कॉलेज के ही ब्वायज हॉस्टल में रहता था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर जब सहजप्रीत सिंह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पास के छात्रों और उसके एक रिश्तेदार ने कमरे की ओर जाकर देखा। कमरा अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर सहजप्रीत का शव देखकर अन्य छात्र स्तब्ध रह गए।
सहजप्रीत को तत्काल एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह और अवर निरीक्षक स्वाति पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक छात्र कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान था।
कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र सहजप्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन उसकी पढ़ाई में रुचि नहीं थी और वह इसे लेकर तनाव में रहता था। इसी के चलते उसने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली।
इस घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। किशनगंज के सदर एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा, ‘किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ब्वायज हॉस्टल में एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मामले को लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है और फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है’।
गौरतलब है कि किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके। इस दुखद घटना से कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।