Home » एमबीएनएस के छात्रों ने सीखे मानसिक संतुलन के गुर

एमबीएनएस के छात्रों ने सीखे मानसिक संतुलन के गुर

by The Photon News Desk
MBNS Jamshedpur Students
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/MBNS Jamshedpur Students : एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में स्कूल व कॉलेज के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और प्रबंधन पर शनिवार को कार्यशाला हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र रजक थे। कोल्हान विश्वविद्यालय के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर और ओएसडी-एक्जाम डॉ धर्मेंद्र रजक ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाने का तरीका समझाया। ऐसा करके छात्र अपने शैक्षिक, व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में संतुलन बनाए रख सकते हैं।

इस कार्यशाला में इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर अनुपा सिंह और चेयरमैन विवेक सिंह, मार्केटिंग हेड मुकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, अमरेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे। मंच संचालन प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह ने किया।

MBNS Jamshedpur Students : मानसिक स्वास्थ्य में डॉ धर्मेंद्र रजक को महारत

डॉ धर्मेंद्र रजक को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के अध्ययन में महारत हासिल है। उन्होंने अपनी एम फिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी तथा पीएचडी इन क्लीनिकल साइकोलॉजी की उपाधि रिनपास, कांके, रांची, झारखंड से प्राप्त की है। डॉ़ धर्मेंद्र रजक यूपीएससी से चयनित होकर Assistant Director, Ministory of labour and employment, Govt of India के पद पर भी रह चुके हैं।

इन्होंने कई psychological थेरेपी में भी इनके कई महत्पूर्ण रिसर्च तथा अहम भूमिका रही है। नेशनल तथा इंटरनेशनल वर्कशॉप, सेमिनार, वेबिनार जैसे- स्कूल, कॉलेज, ओल्ड एज होम, मिलिट्री, पारा मिलिट्री, पुलिसकर्मी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन तथा अन्य मिनिस्ट्री में मुख्य वक्ता के रूप में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

READ ALSO : होली के गानों पर महिला साहित्यकारों ने खूब उड़ाए रंग, जमकर झूमीं

Related Articles