Medininagar (Palamu, Jharkhand): झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर को एक बड़ी सौगात मिली है। यहां जल्द ही राज्य का पहला मॉडल केंद्रीय कारा बनाया जाएगा। यह नया कारा नगर निगम क्षेत्र के बाहरी हिस्से में करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर बनेगा, जिसके लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस आधुनिक कारा में 2,000 से अधिक कैदियों को रखने की क्षमता होगी।
200 कैदी हजारीबाग शिफ्ट किए जायेंगे
फिलहाल, मेदिनीनगर का केंद्रीय कारा ऐतिहासिक है, जिसे अंग्रेजों ने 1892 में स्थापित किया था। 2017-18 में इसे केंद्रीय कारा का दर्जा मिला, लेकिन इसकी क्षमता केवल 700 कैदियों की है, जबकि यहां 900 से ज्यादा कैदी बंद हैं। इस बोझ को कम करने के लिए, 200 कैदियों को चरणबद्ध तरीके से हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा में शिफ्ट करने की योजना है। मेदिनीनगर केंद्रीय कारा की एक और खासियत यह है कि यहां झारखंड का एकमात्र बोर्स्टल स्कूल संचालित है, जो किशोर अपराधियों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाता है।
मौजूदा कारा का होगा विस्तार, हुसैनाबाद में भी बनेगा नया कारा
नए मॉडल कारा के निर्माण में समय लगेगा, इसलिए फिलहाल मौजूदा केंद्रीय कारा का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 400 सामान्य बैरक और 20 विशेष बैरक बनाए जाएंगे, जिसमें कुख्यात अपराधियों को रखा जाएगा। भवन निर्माण प्रमंडल को 420 कैदियों की क्षमता वाले इन बैरकों का एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। एस्टीमेट सरकार से स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
भवन निर्माण प्रमंडल को मिली जिम्मेदारी
पहले यह जिम्मेदारी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पास थी, लेकिन अब यह काम भवन निर्माण प्रमंडल को दिया गया है। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल में भी 20 एकड़ जमीन पर एक नया कारा बनाने का फैसला किया है। इससे मेदिनीनगर केंद्रीय कारा पर से बोझ कम होगा और हुसैनाबाद अनुमंडल के कैदियों को वहीं रखा जा सकेगा।
Also Read: Jamshedpur News : पोटका में दो बसें टकराईंं, बाल-बाल बचे 200 मजदूर