Home » Development of Jamshedpur: जमशेदपुर के विकास में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक

Development of Jamshedpur: जमशेदपुर के विकास में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक

by Rakesh Pandey
Development of Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Development of Jamshedpur: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा स्टील यूटिलिटीज, इंफ्रास्ट्रकचर एंड सर्विसेस लिमिटिड (पूर्व नाम जुस्को) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा अपने अन्य वरीय अधिकारियों वरीय महाप्रबंधक (पीएसडी) विजय प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक (टाउन ऑपरेशन) रवींद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (वाटर एंड वाटर वेस्ट सर्विसेस) संजीव कुमार झा के साथ चैंबर भवन

बिष्टुपुर में गुरुवार को पहुंचकर व्यवसायी एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के लोगों की आधारभूत सुविधाओं, शहर के सुंदरीकरण, औद्योगिक इकाईयों को बिजली की आपूर्ति और जुस्को की प्राथमिकताओं के संबंध में चर्चा की।

Development of Jamshedpur: चैंबर अध्यक्ष ने गिनाई समस्या

इस दौरान सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील यूटिलिटिज सर्विसेज शहर के आम लोगों की आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को पूरा कर रही है, लेकिन फिर भी इसमें कई कमियां दिखाई दे जाती हैं, जिसे पूरा करने से जमशेदपुर शहर की गिनती एक पूर्ण सुविधाओं वाले शहर में होगी। इसमें टाटा स्टील की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक के समक्ष नागरिक सुविधाओं, सड़क की मरम्मत, बिजली की आपूर्ति विशेषकर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति, जलापूर्ति जैसे कई मुद्दों को रखा। इस अवसर पर चैंबर ने टाटा स्टील यूटिलिटीज के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा।

Development of Jamshedpur: नगर सेवाओं संबंधित समस्या व मांग

-जुगसलाई पावर हाउस गेट नं.3 के बनाये गये स्पीड ब्रेकर से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुये इसे बदलने और यहां पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण।

– साकची बाजार मेडिसिन लाईन, स्ट्रेटमाइल रोड में डिवाइडर को हटाना।

– दिन में पेड़ों को काटने और कचरा हटाने के बजाय इस कार्य को रात में निष्पादित किया जाए।

– आर रोड बिष्टपुर नई पार्किंग के सामने जल निकासी व्यवस्था के अतिक्रमण से होने वाली बारिश के पानी सड़क पर बहने।

– पलंग मार्केट के पास साकची मिल्स एरिया सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे की ओर सुलभ शौचालय का नवीनीकरण।

– एल.रोड बिष्टुपुर, चैंबर भवन के सामने तथा बाराद्वारी डिस्क्वरी डायगोस्टिक्स के सामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण।

– शहर के विभिन्न स्थानों में मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत।

– बच्चों के लिए टाटा लीज एरिया के अंतर्गत खेल मैदान का रखरखाव।

– कुम्हारपाड़ा, काशीडीह, बाराद्वारी में सड़क का चौड़ीकरण।

– जुबिली पार्क में जेएन टाटा की प्रतिमा की ओर वाहनों के प्रतिबंधित नहीं होने पर बैटरी चलित ई-वाहन सेवायें प्रदान करना।

– मानगो डिमना रोड की तरह बिष्टुपुर, आदित्यपुर रोड (पीएम मॉल के सामने) पर सेंट्रल वर्ज विकसित करना और ओपन पार्क बनाना।

– बाराद्वारी में ओपन जिम का निर्माण।

Development of Jamshedpur: बिजली आपूर्ति से संबंधित मामले

– आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में टीएसयूआईएसएल द्वारा औद्योगिक इकाइयों में अतिरिक्त बिजली की मांग पर बिजली क्षमता को बढ़ाना। कई नये उद्योगों में बिजली आपूर्ति करना।

– औद्योगिक ईकाईयों में बिजली उपलब्धता कराने में अभी काफी लंबा समय लिया जा रहा है इसके समय सीमा को कम करना।

– ईएमसी क्षेत्र में सब स्टेशन बनाने पर उस क्षेत्र के औद्योगिक इकाईयों को प्राथमिकता देना।

– आदित्यपुर में नए कनेक्शन या जेबीवीएनएल से जुस्को में स्विचओवर के मामले में आवेदकों को परेशानी से बचाने के उपाय निकालना।

– नए कनेक्शन के लिये सर्वेक्षण करने के लिये उचित प्रणाली की व्यवस्था।

– आदित्यपुर क्षेत्र में बिजली की समस्याओें को सुलझाने के लिए क्रेनों की संख्या में वृद्धि करना।

– बिष्टुपुर राम मंदिर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति में सुधार करना।

Development of Jamshedpur: जल आपूर्ति से जुड़ी समस्या

– बिष्टुपुर क्षेत्र में सप्लाई पानी की गुणवत्ता में सुधार करना।

– हाई राईज कॉम्पलेक्स में पानी की आपूर्ति रात में करना ताकि आम जनता को दिन के दौरान आपूर्ति बाधित न हो।

Development of Jamshedpur: प्रोक्योरमेंट से संबंधित

– नए वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और इसके लिए संपर्क करने वाले व्यक्ति या नोडल अधिकारी की नियुक्ति।

– ठेकेदारों के लंबे समय से बकाया राशियों का भुगतान।

– चैंबर भवन में नए वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी हेतु कैम्प का आयोजन।

इसके अलावा कुछ सदस्यों ने जमशेदपुर तथा इसके आसपास की सुविधाओं के बारे में अपनी बातें रखी, जिसमें बिष्टुपुर गोलचक्कर के सामने फ्लाईओवर बनाना। डोबो हुरलुंग में पानी की सप्लाई। फ्लैटों मेें बिजली पानी की सप्लाई इत्यादि।

Development of Jamshedpur: नागरिक सुविधा के हो रहे बेहतर उपाय : एमडी

इस पर जवाब देते हुये टीएसयूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर में नागरिक सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा अच्छे ढंग से उपलब्धता पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें लोगों की सहभागिता भी मायने रखती है। लोगों को अपने व्यवहारिकता में बदलाव लाना होगा।

डोबो और हुरलुंग में जुस्को की पानी सप्लाई अभी संभव नहीं है, बिजली सप्लाई के बारे में सोचा जा रहा है। बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर के पास फ्लाईओवर बनाने के लिये पर्याप्त जगह नहीं है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि चैंबर की मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पावर सप्लाई डिवीजन ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र में अगले दस वर्षों के हिसाब बिजली आपूर्ति पर कार्य किया जा रहा है जिससे औद्योगिक इकाइयों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके।

Development of Jamshedpur: इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

कार्यक्रम में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, नवलकिशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, चंद्रकांत जटाकिया, मोहित मूनका, अमीष अग्रवाल, आनंद चौधरी, कौशिक मोदी, श्रवण देबुका, संजय मिश्रा, आनंद राव, संतोष कुमार सिंह, विवेक पुरोहित, चेतन गर्ग, दिलीप कुमार

देवेंद्र अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, वी.पी. सिंह, संजीव झा, आर.के. सिंह, सुरेश अग्रवाल, आलोक कुमार, मितेश खारा, हरमिंदर सिंह, आर.ए. खान, रोहित केडिया, जसविंदर सिंह, प्रतीक अग्रवाल, नवन सोंथालिया, अमरनाथ कारवा, हेमंत शर्मा, कुलदीप चौधरी, बिनोद सावा, कमल मकाती, अनूप अग्रवाल, विशाल अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी-उद्यमी उपस्थित थे।

 

Read also:- Foundation Day Celebration: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

Related Articles